घर वालों ने अंकिता को बताया बेईमान, कैप्टेंसी टास्क में जमकर मचेगा बवाल: Bigg Boss 17 Captaincy Task
Bigg Boss 17 Captaincy Task

Bigg Boss 17 Captaincy Task: बिग बॉस सीजन 17 दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज दे रहा है। शो में लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट आ रहा है जो दर्शकों को हैरान कर रहा है। दिन गुजारने के साथ गेम पहले से ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद घर में कैप्टंसी टास्क किया जाने वाला है जिसमें घर वाले एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे। इस टास्क का संचालक अंकिता लोखंडे को बनाया जाएगा इसके बाद नील भट्ट समेत अन्य घर वाले उनके संचालन पर सवाल उठाते दिखाई देंगे। उधर मुनव्वर फारूकी पर फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Also read : बिग बॉस हॉउस से एक ही दिन में बाहर आए ओरी, अंकिता-नील की हुई जबरदस्त लड़ाई: BB 17 Update

Bigg Boss 17 Captaincy Task: पति के कहने पर चली अंकिता

टास्क का जो प्रोमो सामने आया है उसमें देखा जाता है कि ऐश्वर्या शर्मा दूसरी टीम के सेबों को रिजेक्ट कर देती है। यह देखकर विक्की अपनी पत्नी के कान भरते हैं और टीम के सेब रिजेक्ट करने को बोलते हैं। अंकित बिल्कुल उनके कहने पर ही चलती हैं। वह बिना वजह सेब रिजेक्ट करने लगते हैं जिसके कारण टीम भड़क जाती है। नील भट्ट चिल्लाकर बोलने लगते हैं कि अंकिता ने चीटिंग की है। अभिषेक कहते हैं कि अब तो सच्ची बन जाओ हर जगह झूठ बोलती रहती हो।

मुन्नवर लेंगे फैसला

हालांकि, संचालकों के बाद आखिरी जिम्मेदारी मुन्नवर फारुकी पर है और आखिर में बिग बॉस उनसे यह पूछेंगे कि किसके पास सबसे ज्यादा अप्रूव बॉक्स है। अब वो क्या फैसला लेते हैं और कौन सी टीम जीती है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...