Bigg Boss OTT 2 Captaincy Task: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (BB OTT 2) जबरदस्त तरीके से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और घर वाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते दिखाई दे रहे हैं। एलविश यादव घर पर राज कर रहे थे लेकिन अविनाश सचदेव ने उनकी सत्ता को खत्म कर दिया। इधर मनीषा रानी और आशिका भाटिया भी कैप्टेन सी की रेस से बाहर हैं।
जिया करने लगी अजीब हरकतें
घर में दिन भर क्या क्या हुआ इसकी बात करें तो सुबह सुबह पूजा को घर में बजे गाने के बारे में जैद हदीद को समझाते हुए देखा गया। इसके बाद अभिषेक ने बेबी को छोड़ दिया और दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। जिया शंकर किचन में अजीबोगरीब हरकत करने लगी। एक्ट्रेस ने अविनाश और फलक को इशारों में यह भी बताया कि वह जानबूझकर ऐसा कर रही हैं।
जिया को देखकर मनीषा कहती हैं कि वह प्रैंक कर रही है और सब समझ गए हैं l एल्विश भी उन्हें यही कहते हैं और अभिषेक कहते हैं कि तेरा दिमाग घूम गया है या फिर हम लोगों को पागल समझ रही है। इन सबके बीच जिया जोर से चिल्लाती है और घरवाले चौक पर गार्डन एरिया में इकट्ठा हो जाते हैं। अभिषेक मल्हान हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं।
कैप्टेन सी हार गए एल्विश
इसके बाद मनीषा को भी डरावनी बैठक में देखा गया और घरवाले एक दूसरे को डराते हुए जमकर मस्ती करते दिखाई दिए। इधर बिग बॉस ने अविनाश को बुलाकर सीक्रेट टास्क दिया और एल्विश की कैप्टेन सी जिया और फलक के साथ मिलकर छीन ली। जैसे तैसे कर अविनाश ने टास्क को कंप्लीट किया और एल्विश कैप्टेन सी हार गए। अभिषेक को इस टास्क का अंदाजा था लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं मानी। इस टास्क के बीच घर वाले एक दूसरे से नोक झोंक करते दिखाई दिए।