Bigg Boss OTT Update
Bigg Boss OTT Update

Bigg Boss OTT Update: बिग बॉस OTT 2 के वीकएंड का वार एपिसोड इस बार काफी दिलचस्प रहा। हफ्ते के आखिर के इस एपिसोड को शो के होस्ट सलमान खान की वजह से खासा पसंद किया जाता है। पिछले हफ्ते सलमान नहीं आए थे ऐसे में इस बार उनका इंतजार कुछ ज्यादा ही था। इस बार सलमान ने बीते हफ्ते हुई एक्टिविटीज का कंटेसटेंट से पूरा हिसाब-किताब लिया। वीकएंड का वार में सलमान ने अविनाश और जेद दोनों की क्लास लगाई। जेद को दी हुई नसीहत से यह साबित हो गया सलमान के लिए रिश्ते अहमियत रखते हैं और उम्र का एक रिश्ते के बनने-बिगड़ने का कोई नाता नहीं होता। वहीं एविक्शन की बात करें तो बिग बॉस में इस हफ्ते फलक नाज शो से बाहर हो गई हैं।

रोटी गिनने से नाराज हुए थे घरवाले

फलक नाज से लोगों को उम्मीद थी कि वो बिग बॉस के घर में आकर बहुत कुछ करेंगी। लेकिन शो में कुछ ज्यादा कर नहीं पाईं। खैर वो यहां अपनी बीमारियों से भी पीड़त रहीं। लेकिन रविवार को जब सलमान ने पूछा कि आपको क्या लगता है कि कौन घर से बाहर जाएगा? सभी ने एक साथ फलक का नाम लिया। ऐसा शायद इसलिए रहा क्योंकि पिछले हफ्ते हुई घटना से घरवालने उनसे नाराज थे। वो खाना बना रही थी। एल्विश ने दो रोटियां खा ली थीं और वो तीसरी रोटी मांग रहा था। फलक ने उसे रोटी खाने पर कुछ कह दिया। जिसके जवाब में एल्विश ने कि आप मेरे घर दिल्ली आना। वहां लंगर लगता है मैं आपको मनभर के खिलाऊंगा आपका खाना गिनूंगा नहीं। फलक की इस तरह उसकी रोटी गिनने की बात सभी को बुरी लगी थी।

बाप-बेटी के रिश्ते में उम्र का फर्क क्यों?

Bigg Boss OTT Update
Bigg Boss OTT Update

हम सभी ने देखा कि जेद जिया को एक बच्ची के तौर पर ट्रीट कर रहे थे। उन्हें लगता था कि वो एक 20-22 साल की छोटी सी लड़की है लेकिन जब से जेदको यह पता चला कि जिया 29 साल की हैं तो उनके तेवर ही बदल गए। इस बात से जेड़ बहुत दुखी हुए कि जिया ने उनसे झूट बोला और अपनी उम्र छिपाई। उसकी उम्र पता चलने के बाद वो उसे बेटी के तौर पर नहीं एक दोस्त के तौर पर ट्रीट करना चाह रहे हैं। वीकएंड पर सलमान ने जेद को कहा कि इससे आपको फर्क क्या पड़ रहा है कि उसकी उम्र क्या है? इस तरह की फीलिंग्स में उम्र क्या लेना- देना? अगर आपको वो बेटी जैसी लगती है तो उसे वैसे ही लगने दीजिए। रिश्ता-रिश्ता होता है उसकी कोई उम्र नहीं होती?

फलक के साथ क्यों हो?

अविनाश की बात करें तो वह भी एल्विश की वजह से शो में दिखना शुरु हुए हैं। सलमान ने पूछा कि तुम्हारा आखिर चक्कर क्या है? तुम दिनभर फलक से बात करते रहते हो। वो कहती है कि तुम उसके अच्छे दोस्त हो लेकिन फिर वो तुम्हारे मुंह पर ही कहती है कि बाहर जाकर वो तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखेगी। इन सभी के बावजूद तुम किसी और के साथ अपना बॉन्ड नहीं बैठा रहे। आखिर क्या चक्कर है?