BB 17 Captaincy Task: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 इन दोनों नया मोड़ लेता हुआ दिखाई दे रहा है। अब एक बार फिर घर को नया कप्तान मिलेगा इसके लिए कैप्टंसी टास्क करवाया जाएगा। यह टास्क इस बार थोड़ा अलग होने वाला है क्योंकि तीनों एक्स कैप्टन यानी मुनव्वर, ईशा और ऑरा यह फैसला करेंगे कि घर के किस सदस्य को चाबी सौंपी जानी चाहिए यानी कि नया कप्तान कौन होगा। मन्नारा चोपड़ा मुनव्वर की वजह से इस रेस से बाहर हो गई हैं और दूसरी तरफ ईशा ने अभिषेक को इतना ज्यादा उकसा दिया है कि वह अपना आपा खो बैठे हैं और उन्होंने समर्थ पर हाथ उठा दिया है। अब आने वाले एपिसोड में जमकर धमाल मचने वाला है।
तीनों कैप्टन बनाएंगे नया कप्तान
आज के एपिसोड में बिग बॉस यह बताएंगे कि इस मोहल्ले का अगला कप्तान कौन होगा यह अब तक कप्तान रह चुके लोगों पर निर्भर होगा। इसके बाद सभी घर वाले एक-एक कर मुनव्वर, ईशा और ऑरा के पास जाकर उन्हें अपनी अच्छाई बताने की कोशिश करते हैं और घर की चाबी सौंपने की बात करते हैं। यहां पर मन्नारा का नाम मुनव्वर कैप्टन से बाहर करने को बोलते हैं और ईशा कहती है कि मुनव्वर ने एक बार भी नहीं सोचा की म मन्नारा कप्तान बन जाए और फिर दोनों के बीच खटपट हो जाती है।
अभिषेक खो देंगे आपा
इधर घर में अभिषेक कुमार को एक बार फिर अपना आपा खोते होते हुए देखा जाएगा। उनकी ईशा से जोरदार बहस होगी और दोनों एक दूसरे के घर वालों के बारे में बोलने लगेंगे। ईशा कहेंगे कि अभिषेक के मम्मी पापा परेशान हो गए होंगे और फिर वह उन्हें टीवी तोड़ने के लिए उकसाती हैं। समर्थ अभिषेक को हाथ लगाते हैं तो वह पलट कर उन्हें हाथ मार देते हैं और यह देखकर अंकिता, अरुण और ऑरा शॉक हो जाते हैं। इसके बाद अभिषेक की मेंटल हेल्थ को लेकर समर्थ उनकी खिल्ली उड़ाते नजर आते हैं और दोनों के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखा जाने वाला है। अब फिजिकल वायलेंस के बाद अभिषेक को लेकर मेकर्स और बिग बॉस क्या फैसला लेते हैं यह देखने वाली बात होगी।
