Ira Khan Haldi Ceremony: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने को पूरी तरह तैयार है। शादी की सभी रस्में 3 जनवरी को हो गई है, जिसमें हल्दी, संगीत जैसी सभी रस्में शामिल है। वही ईरा और नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को ही कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करा दी है। दोनों सभी रीति-रिवाजों के साथ 4 जनवरी को शादी करेंगे।
Also read : आमिर खान की बेटी इरा खान बनेंगी दुल्हन, उदयपुर में इस दिन होगी शादी: Ira Khan Wedding News
महाराष्ट्रियन अंदाज में हुई हल्दी रस्म
इरा और नुपुर शिखरे की हल्दी की रस्म मुंबई में हुई, जिसमें ईरा की माँ रीना दत्ता और स्टेप माॅम किरण खैर के साथ बाकी लोग भी महाराष्ट्रियन लुक में दिखे। दोनों माँ ने मीडिया के सामने कई फोटो और पोज दिए। रीना ने ग्रीन और किरण ने प्ररपल ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन साड़ी पहनी थी। दोनों ने बालों में गजरे लगा कर अपना लुक कंप्लीट किया।
परिवार के साथ एंट्री की नुपुर ने
अपनी हल्दी सेरेमनी में नुपुर और उसकी फेमिली एक साथ वेन्यू पहुंचे। दूल्हे राजा को लाल कुर्ते और सफेद पजामा में देखा गया। आमिर के घर को लाइट्स से सजाया गया है। आमिर को कई बार उनके घर से हाथ हिलाते हुए मीडिया ने कैप्चर किया है। एक इंटरव्यू में आमिर ने मीडिया को यह भी कहा था कि “इरा की शादी में वो रो सकते है, क्योंकि वो उनके दिल के बहुत करीब है”। नुपुर शिखरे और इरा की रिसेप्शन पार्टी 10 जनवरी को है जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे।
