Ira Khan Wedding Policy: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान अपने लोंग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ हमेशा चर्चा का कारण रही है। अब उनका यह रिश्ता एक पायदान ऊपर चढ़ने को तैयार है। दोनों ने 3 जनवरी को कोर्ट में शादी रजिस्टर करा दी है। शादी की सभी जरूरी रस्में जैसे हल्दी, संगीत, मेहंदी 3 जनवरी को हो गई है, अब सभी रीति-रिवाजों के साथ दोनों 4 जनवरी को शादी करेंगे। इरा और नुपुर की हल्दी की रस्म मुंबई के ताज होटल में हुई, जिसमें इरा की माँ रीना दत्ता और स्टेप माॅम किरण खैर के साथ बाकी लोग भी महाराष्ट्रियन लुक में दिखे।
Also read : इरा खान और नुपुर शिखरे को लगी हल्दी, महाराष्ट्रियन लुक में दिखीं दोनों मां: Ira Khan Haldi Ceremony
इरा ने तैयार की है “नो गिफ्ट ” पॉलिसी
इरा एक एनजीओ की सीईओ और ओनर है इसलिए उन्होंने अपनी शादी में आए मेहमानों के लिए “नो गिफ्ट” पॉलिसी निकाली है। जिसमें उन्होंने सबसे निवेदन किया है कि वो गिफ्ट और शगुन वो एनजीओ में दान करें।
किसी को नहीं मिला बॉलीवुड में इनवाइट
नुपुर और इरा 4 जनवरी को उदयपुर में शादी करेंगे। जिसमें सिर्फ खान और शिखरे परिवार ही शामिल होगा या इनके साथ इनके कुछ खास दोस्त और फैमिली पर्सन शादी में शामिल होंगे।बॉलीवुड में किसी को भी शादी का इनवाइट नहीं भेजा गया है। लेकिन हाँ 10 जनवरी को होने वाले रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी को बुलाया गया है क्योंकि आमिर को सायरा बानो और सलमान के घर के बाहर देखा गया है।
