अपनी शादी में खूबसूरत दिखे इरा और नुपुर, तस्वीरें हुई वायरल: Ira Khan Wedding
Ira Khan Wedding

Ira Khan Wedding: इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी धमाकेदार रही है, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुआ था। सिलेब्रिटी में से शादी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हुए थे। शादी की अनोखी बात यह थी कि नुपुर शिखारे ने शेरवानी छोड़कर काली बनियान और सफेद शॉर्ट्स अपनी बारात में पहनी। उन्हें अपने दोस्तों के साथ जॉगिंग करते और ढोल पर डांस करते हुए देखा गया। 

Also Read: ‘नो गिफ्ट’ पॉलिसी से लेकर ‘नो बॉलीवुड इनवाइट’ तक, यहां जानें इरा खान की शादी से जुड़ी हर बात: Ira Khan Wedding Policy

इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी सेरेमनी एक फेमिली सेरेमनी ही थी लेकिन इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी शामिल हुए थे। वायरल हो रहे वीडियो में आमिर उनका स्वागत करते और उन्हें दूल्हा-दुल्हन से मिलवाने ले जाते नजर आ रहे हैं। आमिर ने सभी बारातियों का भी गले लगकर स्वागत किया। इरा खान और नुपुर शिखारे ने अपने पिता आमिर खान, माँ रीना दत्ता और अन्य की मेहमानों के रहते निकाह के दस्तावेजों पर सिग्नेचर किये थे। जहां इरा ट्रेडिशनल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, वहीं नुपुर ने जिम वियर पहने हुए थे। बाद में नूपुर ने ब्लेक शेरवानी पहनी थी, जब मीडिया को एक मैरिड कपल के रूप मे फोटोज दी।

शादी होने के बाद आमिर ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ बात करते और फिर बेटे के साथ फोटो खिंचवाने से पहले उन्हें किस करते देखा गया था हैं। आमिर ने बेटी ईरा और उनके पति नूपुर के साथ भी पोज़ दिए।