Rakul Preet Singh: बॉलीवुड सेलेब्रिटी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपने सालों से चले आ रहे रिश्ते को शादी का नाम देने की प्लानिंग कर रहे है। यह कपल 22 फरवरी, 2024 को गोवा में सात फेरे लेने को पूरी तरह तैयार है।
फरवरी में होगी शादी
रकुल प्रीत और जैकी गोवा में छोटे सी सेरेमनी मे सात फेरे लेंगे। रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे। अभी कपल ने आफिशियल अनाउंस नहीं किया है। वो अभी डेट्स और शादी की बात पर चुप्पी साधे है। शादी से पहले बाकी सिलेब्रिटी की तरह वो भी सब सीक्रेट रखना चाहते हैं। दोनों अभी फिल्मी ब्रेक पर है और रकुल थाइलैंड और जैकी बैंकॉक में बेचलर पार्टी इंजॉय कर रहे है। असल में दोनों शादी से पहले अपने-अपने कामों से ब्रेक लेना चाहते थे।
Also Read: योगा से खुद को खूबसूरत रखती हैं रकुल प्रीत सिंह,आप भी लें टिप्स: Rakul Yoga Tips
रकुल प्रीत ने शेयर किया प्यारा नोट
कुछ दिन पहले जैकी का बर्थडे था, जिसपर रकुल ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए कुछ फोटोज भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ” हैप्पी बर्थडे, आपको वो सब मिले, जो आप चाहते है, वही आप बहुत काइंड नेचर के है, जो बहुत अच्छी बात है लेकिन आपके जोक्स बहुत घटिया होते है, बस उसे मुझे जोक मानना पड़ता है , भगवान वो झेलने की मुझे शक्ति दे। इस पोस्ट में रकुल ने जैकी को टैग किया था। इनकी काम की बात करें तो रकुल को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन, नोरा फतेही के साथ “थैंक गॉड” में देखा गया था। अब कमल हसन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी।
