Rakul Preet Wedding: इंडस्ट्री में सबसे फेवरेट कपल में से एक, रकुल प्रीत सिंह और उनके बॉयफ्रेंड, जैकी भगनानी जल्द ही शादी करने वाले हैं। अक्टूबर 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन को एक्सेप्ट किया था। जब से वो रेगुलर अपने फेंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते है।
Also read : गर्मी में शादी के लिए रकुल प्रीत के साड़ी कलेक्शन से लें प्रेरणा: Rakul Saree Look
रकुल प्रीत सिंह और जैकी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे
रकुल प्रीत सिंह और उनके बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को गोवा में सात फेरे लेने वाले है। इनकी शादी बॉलीवुड की एक बड़ी शादी होगी। इसके अलावा, उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन दो दिन, 19 फरवरी, से 20 फरवरी तक चलेगा लेकिन सभी चीजों को कपल सीक्रेट रखना चाहता है. रकुल और जैकी की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। रकुल अपना ब्राइडल लहंगा जाने-माने डिजाइनर तरुण तहिलियानी से डिजाइन करवा रही है।
जैकी भगनानी के साथ रिश्ते पर की बात
एक इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ और जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशन के बारे में बात की। उन्होंने सिंगल रहने पर कमेंट करते हुए कहा कि “एक पार्टनर का होना एक रियल प्रोसेस है। इसके साथ, रकुल ने जैकी की तारीफ करते हुए बताया कि कुछ दिनों से वह जैकी से बातें करती हैं, जिसे वह पेशंटली सुनते हैं। जब आप फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होते हैं तो बहुत सारी अफवाह होती हैं, लेकिन अंत मे है तो हम सभी इंसान ही ना, जो इमोशनल कम्पेटीबिलीटी और डिपेंडिसी चाहते हैं। मै एक बहुत ही इंडिपेंडेंट लड़की हूं, फिर भी ऐसे दिन आते हैं जब मैं सिर्फ जैकी से बातें करना चाहती हूं, लेकिन वह मेरे प्रोफेशनल स्पेस को समझते हैं, क्योंकि वह उसी इंडस्ट्री से हैं और इससे एक लड़की होने के नाते मैं उनके साथ काफी सिक्योर फिल करती हूं”।
समानता पर की बात
रकुल ने जैकी भगनानी के साथ अपनी समानताओं के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वे दोनों हर समय काम पर बात नहीं करते हैं, लेकिन वे वर्कआउट, हेल्थ और फिटनेस जैसी बातों पर भी डिस्कशन करते हैं। वे दोनों वर्कहोलिक्स हैं, लेकिन काम से वापस आने के बाद वे कभी भी काम पर बात नहीं करते हैं।
