रकुल प्रीत सिंह के सेक्सी ब्लाउज डिजाइन से जोड़ें अपने फेस्टिव लुक में wow फेक्टर: Blouse Design for Festival
Blouse Design for Festival

Blouse Design for Festival: बॉलीवुड की ब्यूटिफुल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने लुक्स के लिए भी हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं। रकुल उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से हैं जो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ही इंडियन वियर पहनना भी काफी पसंद करती हैं। साड़ी और लहंगा वियर करना उनका शौक है। इनके साथ वे बेहद सेक्सी अंदाज में ब्लाउज वियर करती हैं। ये ब्लाउज डिजाइन्स ऐसे है कि आपके सिंपल लुक में ये wow फेक्टर जोड़ देंगे। तो इस फेस्टिव सीजन में इन्हें ट्राई करना तो बनता है।

कुछ नया करें ट्राई

साड़ी के सिंपल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना रकुल अच्छे से जानती हैं। यही कारण है कि वे ब्लाउज में बोल्ड पैटर्न ट्राई करती हैं। उन्होंने सिंपल बनारसी साड़ी के साथ ब्रॉड स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज कैरी किया। खास बात है इस ब्लाउज की स्ट्रैप जो हॉल्टर नेक पैटर्न में लगाई गई हैं। यह काफी नया स्टाइल है।

इसमें गॉर्जियस दिखेंगी आप

सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। इसके साथ रकुल ने लॉ कट वाला कट स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। यह ब्लाउज आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगा। इसे कॉफिडेंस के साथ वियर करके आप भी रकुल जैसा लुक पा सकती हैं।

ट्रेडिशनल अवतार

इस फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो रकुल के इस ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। ये बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट लगेगा। इस हाई नेक पैटर्न ब्लाउज के बैक नेक में बटन के साथ डिफरेंट कट यूज किया गया है। यह ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा।

स्लीवलेस ब्लाउज विद डीप वी नेक

वी नेक पैटर्न ​इन दिनों ट्रेंड में है। उसके साथ अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करती हैं तो यह आपको ग्लैमरस लुक देगा। रकुल ने अपने साड़ी लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस पैटर्न को अपनाया है।

मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आप बहुत ज्यादा डीप नेक ब्लाउज वियर नहीं करना चाहती हैं तो फिर आप रकुल के इस ब्लाउज डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं। इस स्लीवलेस ब्लाउज में वी नेक तो है, लेकिन इसे ज्यादा डीप नहीं रखा गया है। मिरर वर्क का यह ब्लाउज आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।

स्टाइलिश बैक नेक

ब्लाउज के फ्रंट नेक के साथ ही उसका बैक नेक भी काफी इंपोर्टेंट होता है। रकुल ने बैक नेक में डीप वी कट अपनाया है। वहीं फ्रंट नेक को डीप कट में अपनाया है। यह स्टाइल इन दिनों बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है।

ब्रालेट पैटर्न ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज बॉलीवुड में काफी ट्रेंडिंग है। ​रकुल ने भी इसे अपनाया है। हालांकि उन्होंने इस ब्लाउज को बहुत शॉर्ट पैटर्न पर नहीं रखा है। ऐसे में यह काफी स्टाइलिश के साथ ही सोबर भी लग रहा है। इस पैटर्न के ब्लाउज गर्ल्स पर काफी अच्छे लगते हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

साड़ी के साथ नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बहुत ही शानदार लगता है। यह ब्लाउज डिजाइन सिंपल होते हुए भी आपको स्टाइलिश लुक देगा। खासकर की गर्ल्स के लिए यह काफी अच्छा पैटर्न है।

नेट ब्लाउज स्टाइल

इस फेस्टिव सीजन में कुछ बोल्ड और ट्रेडिशनल दोनों एक साथ वियर करना चाहती हैं तो रकुल का यह नेट ब्लाउज बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। बोटल ग्रीन कलर के लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने इस ब्लाउज को कैरी किया है। हालांकि इसकी स्टिचिंग में सावधानी रखना जरूरी है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है और बॉलीवुड डीवाज का यह फेवरेट स्टाइल है। इस बार अगर आप भी कुछ बोल्ड वियर करने का मन बना चुकी हैं तो इस पैटर्न को फॉलो कर सकती हैं।

डिफरेंट स्ट्रैप स्टाइल

रकुल का यह ब्लाउज डिजाइन काफी अलग है, क्योंकि इसकी स्ट्रैप का पैटर्न काफी यूनिक है। सीक्वेंस वर्क का यह ब्लाउज रकुल के लुक में चार चांद लगा रहा है। आप किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ इसे बनवा सकती हैं।

कटवर्क स्टाइल

कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो कटवर्क स्टाइल का यह ब्लाउज बेस्ट है। अक्सर साड़ियों और लहंगे के साथ ब्लाउज के लिए एक पैटर्न आता है, लेकिन हम उसे ठीक से यूज नहीं कर पाते। साथ में आए बॉर्डर को आप नेक और स्लीव्स पर ऐसे लगवा सकती हैं।