rakul preet singh
rakul preet singh

Celebrity Wedding: रकुल प्रीत सिंह शोबिज की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। अपनी एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली ने फिल्म “यारियां” से बॉलीवुड में कदम रखा था । इसके अलावा, उन्होंने “दे दे प्यार दे”, “रनवे 34” और “डॉक्टर जी” जैसी फिल्मों में भी काम किया है । अपनी पर्सनल लाइफ में रकुल अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब रकुल की शादी के जश्न से उनके आउटफिट्स के बारे में कुछ चीजें सामने आई है।

read also: रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ अपने रिश्ते पर की बात: Rakul Preet Singh Relationship

रकुल प्रीत सिंह ने शादी के जोड़े को जाने-माने डिजाइनर, तरुण ताहिलियानी से डिज़ाइन करवाया है लेकिन ना केवल तरुण तहिलियानी ब्लकि अलग- अलग रस्मों में अलग-अलग डिजाइनर की ड्रेस पहनेंगी, जिन्हें फैशन इंडस्ट्री के फेमस नामों जैसे अनामिका खन्ना, अनीता डोंगरे और मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया है। 

रकुल और जैकी ने अपने शादी से पहले बैचलर ट्रिप अरेंज की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में रकुल और जैकी को अपने दोस्तों के साथ एक दूसरे के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, जिस तरह से उन्होंने जहाज के ऊपर से कुछ मज़ेदार पोज़ दिए, उससे उनके एक्साइटमेंट के बारे में पता चलता है। इसमें रकुल ने हरे रंग की मोनोकनी पहनी है, जिसे उन्होंने एक पीले रंग की शर्ट के साथ पेयर किया था जो उनकी कमर से बंधी हुई थी। दूसरी ओर, जैकी नारंगी टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स में थे। इससे पहले रकुल ने अखंड पाठ की फोटो भी पोस्ट की थी। इनकी शादी अब भारत में ही होगी। जब से मालदीव को सिलेब्रिटीज की तरफ से बाॅयकाॅट किया गया। शादी 3-4 दिन चलेगी और इसमे नो-फोन पॉलिसी को रखा गया है।