Ileana D'cruz
Ileana D'cruz

Ileana D’cruz: इलियाना डिक्रूज फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। इन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर “बर्फी”, “रुस्तम”, “बादशाहो” और “रेड”  जैसी कई फिल्मों में अपने ऐक्टिंग स्किल से कई दिल जीते हैं। फ़िलहाल इलियाना अपने पार्टनर माइकल डोलन और अपने बेटे, कोआ फीनिक्स के साथ अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज को इंजॉय कर रही है। इलियाना अगस्त 2023 में एक बेटे की मां बनी थी हालांकि उनको इंतजार एक बेटी का था।

read also: इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर दिखाई बच्‍चे की पहली झलक: Ileana Baby Photos

एक इंटरव्यू में इलियाना डिक्रूज ने बताया किया अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान, उन्हें यकीन था कि उनकी एक बेटी होगी। इसलिये उन्होंने किसी लड़के के लिए नाम की भी प्लानिंग नहीं की थी। इलियाना ने बस बच्चियों के नाम का स्टॉक रखा था। जिसमें एक नाम भी लड़के का नहीं था।

इलियाना ने बताया कि क्यों उन्होंने अपने बेटे के लिए कोआ फीनिक्स नाम को सलेक्ट किया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अपने अनोखे नाम की तरह, वह चाहती थीं कि उनके बेटे का भी एक असामान्य नाम हो और उन्होंने इस बारे में अपने पार्टनर माइकल से भी बात की । अपने बेटे के मिडल नेम ‘फीनिक्स’ के को उन्होंने ‘फीनिक्स की तरह राख से उठना’ (rising from the ashes like a phoenix) इसका टैटू भी इलियाना ने बनवाया था।

इलियाना डिक्रूज लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म “दो और दो प्यार” में उनके साथ विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति और प्रतीक गांधी मेेन रोल में हैं। 2024 का इसलिए भी इलियाना को इंतजार था, क्योंकि इस साल उनके पहले से शूट हुए काम स्क्रीन पर आने वाले है जिसमें से एक “दो और दो प्यार ” शामिल है।