Ileana Baby Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछले कुछ महीनों से अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रही हैं। अब इलियाना ने अपने फैंस के साथ मां बनने की खुशी भी साझा की है। इलियाना डिक्रूज ने 1 अगस्त को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। बेबी के आने की खुशी उन्होने सोशल मीडिया पर शेअर की। आपको बता दें कि इलियाना अपनी असल जिंदगी से जुड़ी बातों को बिना फिल्टर के सोशल मीडिया पर शेअर करती रहीं हैं। फिर चाहे वो उनके बढ़े हुए वजन की तस्वीरें हों या उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबर। इलियाना और उनके पार्टनर माइकल डोलन बच्चे के जन्म के बाद बेहद खुश हैं।
शब्दों में बयां करना है मुश्किल बच्चे के जन्म की खुशी
इलियाना डिक्रूज ने अपने बच्चे की पहली झलक अपने इंस्टा पोस्ट के परिए फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने बच्चे की प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर लिखा है, इंट्रोड्यूसिंग कोआ फिनिक्स डोलन। तस्वीर के साथ ही बच्चे के नाम भी फैंस को बताया है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा ‘ हम अपने प्यारे बेटे के आने की खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दिल खुशियों से भर उठा है।’ इलियाना के बेटे की पहली झलक देख फैंस ने भी बधाइयां देना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने इलियाना के तस्वीर शेअर करने की तारीफ करते हुए कहा कि आप पहली(सेलिब्रिटी) हैं जिन्होंने इतनी जल्दी बच्चे की झलक दिखाई है। बधाइयां देने वाले इलियाना को एक अच्छी मां बनने की शुभकामना भी दे रहे हैं।
यह भी देखे-दीपिका कक्कड़ ने शादी के बाद इस्लाम अपनाने पर खुलकर की बात: Dipika Converted to Islam
क्या इलियाना कर चुकी हैं शादी
इलियाना की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद से उनके सिंगल या मैरिड होने की बात भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है। अब हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इलियाना की उनके पार्टनर माइकल के साथ शादी हो चुकी है। इस रिपोर्ट में उनकी शादी की तारीख के साथ साथ उनके मैरिज सर्टिफिकेट की भी बात की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक इलियाना ने मई में शादी की थी। हालांकि इस खबर की पुष्टि के लिए इलियाना की तरु से कोई कमेंट नहीं आया। आपको बता दें कि अपनी प्रग्नेंसी की खबर से जुड़ी पोस्ट में इलियाना ने तस्वीर को ब्लर करके एक पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रेग्नेंट होना एक आर्शीवाद की तरह है। इसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी से जुड़ी अपने एक्स्पीरियंस को लिखा था। इस फोटो में उनके साथ कोई और भी है। हालांकि चेहरा साफ नहीं है लेकिन वो उनके पार्टनर माइकल ही रहे होंगे। अपने पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग्स बयां कर उन्होंने ये मैसेज दिया कि वे दोनों अपने बच्चे के लिए साथ हैं।
