Illena
Has Ileana D Cruz become mother for second time glimpse of the newborn baby on Father Day raised questions

Overview: इलियाना डिक्रूज क्या दूसरी बार बन चुकी हैं मां?

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है, जिससे उनके फैंस और शुभचिंतक खुशी से झूम उठे हैं।

Ileana D’Cruz Second Newborn Baby Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है, जिससे उनके फैंस और शुभचिंतक खुशी से झूम उठे हैं। फादर्स डे 2025 के अवसर पर, इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उनके पति माइकल डोलन एक नवजात शिशु को प्यार से पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर दूसरे बच्चे के जन्म की पुष्टि नहीं की है। इस पोस्ट से इलियाना के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनके घर में एक दूसरे नन्हें मेहमान ने दस्तक दे दी है। 

फादर्स डे पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Ileana Second Baby Photo-Shared an emotional post on Father's Day
Shared an emotional post on Father’s Day

रविवार,15 जून 2025 को दोपहर 3:30 बजे के आसपास साझा की गई इस दिल को छू लेने वाली पोस्ट में माइकल को नवजात शिशु को बेहद कोमलता से गोद में लिए हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर के साथ, इलियाना ने एक भावुक कैप्शन लिखा, “अब तक के सबसे अच्छे आदमी को हैप्पी फादर्स डे। आप जिस आदमी से प्यार करते हैं, उसे अपने बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन माता-पिता बनते देखना कैसा लगता है, इसे कोई भी नहीं बता सकता।”

इस इमोशनल मूमेंट और फादर्स डे पर इसे साझा करने की टाइमिंग ने फैंस को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि इस कपल ने अपने परिवार के सबसे नए मेंबर के का स्वागत किया है। इस पोस्ट को देखकर इलियाना के फैंस काफी खुश हैं। 

दूसरी बार मां बनीं इलियाना

इलियाना ने इससे पहले अक्टूबर 2024 में ही पुष्टि कर दी थी कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। यह घोषणा उनके पहले बच्चे, कोआ फीनिक्स डोलन के पहले जन्मदिन के कुछ ही महीने बाद हुई थी। हालांकि, उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी प्राइवेसी बनाए रखी, उन्होंने इस मई में इंस्टाग्राम पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान पेरेंटिंग के बारे में बात की थी। 

बच्चों की परवरिश पर कही ये बात

प्यार और बच्चों की परवरिश पर अपने गहरे विचार साझा करते हुए इलियाना ने कहा, “लोगों और खासकर बच्चों को यह सिखाया जाना चाहिए कि क्रूर, दुष्ट, निर्दयी या स्वार्थी होना प्यार करने लायक गुण नहीं हैं… प्यार अर्जित करना पड़ता है, ठीक वैसे ही जैसे सम्मान और खुशी अर्जित की जाती है।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वह कभी नहीं चाहतीं कि उनके बच्चों को ऐसा लगे कि उन्हें उनका प्यार अर्जित करना है, क्योंकि उन्होंने इसे “मेरे द्वारा अब तक अनुभव किया गया सबसे बुरा एहसास” बताया।

पहले बच्चे का स्वागत

इलियाना डिक्रूज और माइकल डोलन ने 1 अगस्त, 2023 को अपने पहले बच्चे, कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया था। उस समय, उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यू बॉर्न बेबी की एक मनमोहक तस्वीर साझा की थी। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे लड़के का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं। दिल भर आया है।”

कोआ के आगमन ने उनके जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा था और अब दूसरे बच्चे के साथ, उनका परिवार पूरा हो गया है। इलियाना और माइकल के लिए यह एक रोमांचक समय है क्योंकि वे अपने जीवन के इस नए और सुंदर अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...