Three Day Travel Itinerary: काम और जिम्मेदारियों के बीच कुछ दिन सुकून के तलाश में हों और वक्त सिर्फ 3 दिन का हो तो सवाल उठता है कि आखिर जाएं तो कहां? भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो कम समय में अधिक अनुभव देती हैं। प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विविधता, स्वादिष्ट खाना और रोमांच, सब कुछ एक साथ। इस लेख में हमने कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जानने का प्रयास किया है। अगर आप भी 3 दिन की छुट्टी का अधिकतम लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जगहों पर ज़रूर विचार करें।
ऋषिकेश – अध्यात्म और एडवेंचर का संगम

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश उन लोगों के लिए आदर्श है जो शांति और रोमांच दोनों चाहते हैं। पहला दिन गंगा आरती और लक्ष्मण झूला जैसे स्थलों को देखने में बिताएं। दूसरे दिन रिवर राफ्टिंग, क्लिफ जंपिंग, या बंजी जंपिंग जैसे साहसिक खेलों का आनंद लें। तीसरे दिन योग और मेडिटेशन सत्र में भाग लेकर मानसिक शांति पाएं। दिल्ली या आसपास से आने वाले लोग यहां सड़क या ट्रेन से आसानी से पहुँच सकते हैं।
उदयपुर – इतिहास और रोमांस का मेल
राजस्थान का उदयपुर एक शांत और खूबसूरत गंतव्य है जहाँ झीलें, महल और इतिहास का आकर्षण मौजूद है। पहले दिन सिटी पैलेस, पिछोला झील और बागोर की हवेली का दौरा करें। दूसरे दिन कुंभलगढ़ फोर्ट या मानसून पैलेस जाएं। तीसरे दिन लोकल बाजार और हस्तशिल्प का आनंद लें। यहां की संस्कृति, पारंपरिक राजस्थानी भोजन और सूरज डूबने के दृश्य मन मोह लेते हैं।
महाबलेश्वर – सह्याद्री की गोद में प्रकृति

यदि आप मुंबई या पुणे के आसपास रहते हैं तो महाबलेश्वर एक आदर्श वीकेंड गेटवे है। पहले दिन वेन्ना लेक में बोटिंग करें और स्थानीय मार्केट घूमें। दूसरे दिन प्रतापगढ़ किला और एलफिंस्टन पॉइंट जैसी जगहें एक्सप्लोर करें। तीसरे दिन स्ट्रॉबेरी फार्म या पंचगनी की ओर जा सकते हैं। सर्दियों और मानसून में यहां का सौंदर्य देखते ही बनता है।
धर्मशाला – पहाड़, बौद्ध संस्कृति और सुकून
हिमाचल प्रदेश का यह छोटा लेकिन मनोहारी हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ आत्म-खोज की चाह रखने वालों के लिए भी खास है। पहले दिन मैक्लोडगंज में बौद्ध मठ और दलाई लामा मंदिर देखें। दूसरे दिन भागसुनाग झरना और ट्रायुंड ट्रेक करें। तीसरे दिन नड्डी गांव में सूर्योदय और चाय का आनंद लें। यह जगह कम समय में मानसिक ताजगी देने में सक्षम है।
पुडुचेरी – फ्रेंच तटों और भारतीय आत्मा का संगम

समुद्र तट, शांत माहौल और फ्रेंच वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध पुडुचेरी, दक्षिण भारत के सबसे खास वीकेंड डेस्टिनेशनों में से एक है। पहले दिन प्रोमेनेड बीच और व्हाइट टाउन घूमें। दूसरे दिन ऑरोविले और ऑरोबिंदो आश्रम जाएं। तीसरे दिन बेकरी में बैठकर कॉफी और किताब का आनंद लें। यहां की गलियाँ आपको गोवा जैसा अनुभव देती हैं लेकिन शांत वातावरण के साथ।
कुछ महत्वपूर्ण सुझाव
कम समय में यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन सही योजना और उपयुक्त जगह का चयन कर लिया जाए तो 3 दिन भी ज़िंदगी भर की यादें दे सकते हैं। ऊपर बताए गए विकल्पों में से अपनी पसंद और लोकेशन के हिसाब से एक चुनिए और निकल पड़िए सुकून, रोमांच और अनुभवों से भरे छोटे से सफर पर।
