'जस्सी जैसी कोई नहीं' फेम मोना सिंह का घर है बेहद खूबसूरत, जानें उनका फेवरेट कोना: Mona Singh House
Mona Singh House

Mona Singh House: एक्ट्रेस मोना सिंह, जो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में अपनी मुख्य भूमिका के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘काला पानी‘ और ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन में भी काम किया था। मेड इन हेवन में मोना बुलबुल के किरदार में थी। आमिर खान-स्टारर 3 इडियट्स में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, मोना सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।

मोना सिंह के घर का फेवरेट कोना

जस्सी जैसी कोई नहीं फेम के होम डेकोर की बात करें तो मोना का घर पौधों, कला और व्यक्तिगत यादगार वस्तुओं से भरा हुआ है जिसमें उनके परिवार की तस्वीरें और कई पुरस्कार शामिल हैं।आकर्षक ढंग से सजाया गया घर उनके व्यक्तित्व की छाप रखता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना होम टूर दिया, जिसमें उन्होंने अपने घर का फेवरेट कोना दिखाया जहां वो रोज़ सुबह बैठकर ताजी हवा लेती है। जिसमें उनके दोनों डाॅग भी उनका साथ देते है।

Also read : Celebrity Home – मुंबई की इस आलीशान इमारत में रहते हैं विराट-अनुष्का, देखें घर की तस्वीरें

मोना सिंह का घर है खूबसूरत

मोना के घर मे उनके डाॅग्स ‘छोटु” और “इडली” का भी घर है, जो उनका प्ले रूम, स्लीप रुम भी है। इनके घर की दीवारों पर काफी सुन्दर वॉल हैंगिंग लगे है, घर के दरवाज़े बहुत सिंपल और ब्लू क्लासिक कलर में है। घर मे वुड का काम बहुत हुआ है। दीवारों पर वुड फ्रेम और एंटीक फ्रेम लगे हुए है। खिड़कियों पर कॉन्ट्रास्ट क्रीम पर्दे लगे हुए है। वही इनके घर में दीवार पर इनकी मम्मी की बनाई पेंटिंग लगी हुई है, जो मोना को उनकी मम्मी ने वेडिंग गिफ्ट दिया था। उनकी माॅम इंटीरियर डिजाइनर है।

मोना ने अपने बेडरूम को दो हिस्सों में डिजाइन किया है जिसमें एक तरफ़ उनका वार्डरोब एरिया है , दूसरी तरफ उनका बेडरूम है। वही किचन मोना का अच्छा दोस्त है क्योंकि इन्हें कुकिंग करनी पसंद है। यह पंजाबी, इटैलियन, इंडियन सब बना लेती है लेकिन कुछ बेक नहीं करती। इनके किचन में बहुत सिंपल और ड्रॉइंग रूम वॉल से कॉन्ट्रास ब्लू टाइल लगे हैं।

पापा की वजह से घूमी दुनिया

मोना इस घर मे 2 साल से रह रही हैं। उन्होंने यहां घर सिर्फ अपने पेरेंट्स के करीब रहने के लिया, इससे पहले मोना इंग्लैंड में रहती थी। होम टूर के दौरान उन्होंने अपने चाइल्ड हुड के बारे मे भी बात की कि उनके आर्मी पापा की पोस्टिंग ज्यादातर ईस्ट में होती थी तो उन्होंने इंडिया के ईस्ट जैसे सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, सभी जगह काफी ट्रेवल किया है। उनके पापा नए दोस्त बनाने और नयी जगह को एक्सप्लोर करने को लेकर काफी ओपन थे।

एक्टिंग में करियर नहीं था संयोग

मोना ने बताया कि ऐक्टिंग में करियर कोई इत्तेफाक नहीं था। यह बहुत क्लियर था कि मैं ऐक्टिंग करना चाहती थी। मेरे मम्मी-पापा एक बात को लेकर बहुत क्लियर थे कि मुझे अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी ही है अगर ऐक्टिंग काम नहीं करती है, तो मेरे पास एक बैकअप प्लानिंग होगी। फिर यह मुंबई में ऑडिशन देने जाती थी और इनके पिता पुणे में रह रहें थे। उसके बाद 2003 में मोना को जस्सी जैसी कोई नहीं सिरियल मिला। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर एयरलाइन्स में भी इंटरव्यू दिया लेकिन उन्होंने काम नहीं किया। पर जस्सी के लिए सिंगापुर एयरलाइन्स में जस्सी जैसे सीरियल के लिए शूटिंग की।