Kala Pani Web Series: वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिल रही हैं। हर तरह के कंटेंट में दर्शकों को रोमांच और थ्रिलर से भरपूर कहानियां आकर्षित करती ही हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘काला पानी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है। रहस्य से भरपूर इस ट्रेलर में अंडमान में ट्राइबल्स के बीच बाहर से गए लोगों के जीवन पर एक अनजान खतरे का साया मंडराते देखा गया है। इस थ्रिलर वेब सीरीज में मोना सिंह और आशुतोष गोवरिकर मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। मोना सिंह हाल ही में मेड इन हैवन में अपनी जोरदार एक्टिंग के लिए चर्चा में थीं। अब एक बार फिर से वे काला पानी में अपनी अदाकारी का दम दिखाने के लिए तैयार हैं।
बदलाव के साथ इंसान के सर्वाइवल की कहानी
मोना सिंह उन कलाकारों में से हैं जो अलग अलग तरह के किरदारों के जरिए अपनी अदाकारी के हुनर को तराश रही हैं। अब काला पानी में वे एक सर्वाइवल स्टोरी में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज के ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि अचानक से अंडमान में लोगों की जानें जा रही हैं। वजह से अनजान लोग किसी अनचाहे खतरे से घिर रहे हैं। लोगों के मुंह से काला खून निकलने के बाद उनकी जान जा रही है। वहां एक पत्रकार को इस घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए भेजा जाता है। वहीं मोना सिंह को किसी अनहोनी का अंदाजा हो जाता है और वो कहती हैं कि हमें लोगों को आगाह करना होगा। आइलैंड पर एक पोलिस अधिकारी किसी भी कीमत पर उस जगह से बाहर निकलने को तैयार है। वहीं इस सबके बीच ट्राइबल्स का भी एक एंगल देखने को मिल रहा है। इन रहस्यमयी घटनाओं के बीच मोना सिंह कहती नजर आ रही हैं कि इंसान बदलाव का नतीजा हैं और जो खुद को हालात के साथ बदल लें वो फिटेस्ट हैं। फिटेस्ट आलवेज कंसीडर टू सर्वाइव। काला पानी में मौत के इस रहस्य को सुलाझाने और सर्वाइव के लिए लड़ने की कहानी को जल्द ही आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
कब और कहां होगी रिलीज
लम्बे समय बाद बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक आशुतोष गोविरिकर काला पानी में एक्टिंग करते नजर आएंगे। सीरीज में मोना सिंह, आशुतोष गोवरिकर के साथ अमेय वाघ, राधिका मेहरोत्रा, आरूशी शर्मा, पूर्णिमा इंद्रजीत और चिन्मय इंद्रजीत नजर आएंगे। ‘काला पानी’ नेटफ्लिक्स पर 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

