इरा खान और नूपुर शिखारे उदयपुर में करेंगे दूसरी शादी, जानें रस्मों से लेकर मेन्यू तक की बातें: Ira Khan Second Wedding
Ira Khan Second Wedding

Ira Khan Second Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान और फिटनेस कोच नुपुर शिखारे 10 जनवरी को उदयपुर में सात फेरे लेंगे। इससे पहले, 3 जनवरी, 2024 को, इरा ने सेलिब्रिटी फिटनेस कोच नुपुर शिखारे से कानूनी तौर पर शादी की थी। जिसमें नीता और मुकेश अंबानी भी शामिल थे। अब उदयपुर में उनकी राजसी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। जिसके लिए आमिर के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण उदयपुर पहुंच चुकी है एक वीडियो में दोनों आमिर की फिल्म पीके के गाने पर नाचते दिख रहे है।

Also read : अपनी शादी में खूबसूरत दिखे इरा और नुपुर, तस्वीरें हुई वायरल: Ira Khan Wedding

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक क्लिप में आमिर खान सफेद कुर्ता और काली धोती पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं और वह लोक नर्तकों के ताल पर नाचते दिख रहे है जिसमें लोक कलाकार पीके के ठरकी छोकरो गाने पर नाचते और गाते नजर आते हैं जिसमें आमिर और उनकी एक्स पत्नी किरण राव भी उनके साथ डांस कर हैं।

इरा खान ने अपनी शादी का मिनिमल इनवाइट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इनवाइट रस्मों से लेकर मेन्यू के टाइम और वेन्यू शामिल है। जिसमें 7 जनवरी को वेलकम डिनर था। 8 जनवरी को सुबह 11:30 बजे मेहंदी ब्रंच है, उसके बाद ताज अरावली रिसॉर्ट्स में डिनर और हाई टी होगी। कपल ने रात 10 बजे अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक पायजामा पार्टी रखी है। वही 9 जनवरी को संगीत फंक्शन है उसके बाद 10 जनवरी को शाम 4 बजे कपल सात फेरे लेगा। शादी में लगभग 250 गेस्ट के आने उम्मीद है और ताज अरावली रिसॉर्ट्स 176 से ज्यादा कमरे बुक्ड हैं।

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान, मानसिक स्वास्थ्य सहायता संगठन, अगात्सू फाउंडेशन की सीईओ और ऑनर हैं। वही नुपुर शिखारे एक फेमस एथलीट, और फिटनेस कोच हैं। दोनों 2020 में लॉकडाउन के टाइम कॉन्टेक्ट में आए और फिर 2 साल डेट करने के बाद 2022 में एक – दूसरे को प्रपोज किया और ठीक दो साल बाद शादी कर रहे है।