सुपरस्टार सिंगर में फिर परखा जाएगा गायकी का हुनर, ऑडिशन जल्द होंगे शुरु: Superstar Singer 3 Audition
Superstar Singer 3 Audition

Superstar Singer 3 Audition: अगर आप की उम्र 6 से 16 साल की है और आपमें गायिका का टैलेंट है तो आप सोनी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं। यह टेलीविजन का एक कामयाब सिंगिंग रियलिटी शो है। इसका नया सीजन जल्द ही शुरू होगा। इस शो के अब तक दो सीजन हो चुके हैं। यह इसका तीसरा सीजन है। इसके पिछले सीजन की बात करें तो मोहम्मद फैज़ पिछले सीज़न के विजेता बने थे। हाल ही में इसका प्रोमो सोनी ने अपने ऑफिशअल इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया है।

Also read: शिल्पा शेट्टी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, रियलिटी शो की जज रह चुकी हैं यह एक्ट्रेस: Bollywood Female Judges

क्या है शो

यह बच्चों का रियलिटी शो है। जिसमें 6 से 16 साल तक के बच्चे हिस्सा लेते हैं। इन बच्चों को इंडियन आइडल के पिछले सीज़न के प्रतियोगी गायिकी में और निखारने का काम करेंगे। यह इन्हें मेंटर करने का काम करेंगे। इसमें सलमान अली, पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश और सायली कांबले पाटिल शो के मेंटर हैं।

कौन करेगा होस्ट

इस शो के पिछले सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया था और जावेद अली, अलका याग्निक और हिमेश रेशमिया शो के जज थे। लेकिन इस बार शो को कौन जज करेगा और होस्ट करेगा इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। शो का प्रोमो आउट होते ही संगीत प्रेमियों के बीच में इसका बज बन चुका है। इस शो को अपने फॉर्मेट की वजह से पसंद किया जाता है। जहां सीनियर्स प्रतियोगी को गायिकी के बारीक गुण सिखाकर उनकी प्रतिभा को और तराशते हैं। इस बार देखना है कि किसकी टीम का प्रतियोगी विनर के तौर पर सामने आता है। आपको बता दें कि इसके ऑडिशन भारत के अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगे।पिछली सीजन में मोहम्मद दानिश की टीम से मोहम्मद फैज ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार देखना यह है कि किस मेंटर का प्रतियोगी बाजी मारता है।