आप भी बन सकते हैं अगले इंडियन आइडल, यहां देखें ऑडिशन की डिटेल: Indian Idol Audition 2023
Indian Idol Audition 2023

Indian Idol Audition 2023: अगर आपको लगता है कि आपकी आवाज में इतना दम है कि आप भी एक बड़े सिंगर बन सकते हैं। तो आपको बता दें कि इंडियन आइडल के ऑडिशन अलग-अलग शहरों में शुरू हो गए हैं। अगर सिंगर बनने का सपना है तो यह आपके लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इसका प्रोमो भी कुछ समय पहले सोनी की ऑफिशल आईडी से जारी किया गया था। इसमें पिछले तीन सीजन के विजेता सलमान अली, सनी हिंदुस्तानी और पवनदीप राजन नजर आए थे। इसके अलावा इसमें एक वॉयसओवर सुनाई देता है, जिसमें कहा जाता है कि उन्होंने पिछले सीजन के शो के विनर का खिताब अपने नाम किया था तो अब इस बार आप भी ट्रॉफी जीत सकते हैं। इस प्रोमो के बाद से संगीत प्रमियों के ऑन ग्राउंड ऑडिशन की काफी उत्सुकता थी।

हर सीजन होता है शानदार

इंडियन आइडल एक सिंगिंग रियलिटी शो है। साल 2004 से शुरु हुए इस शो के हर सीजन का अपना एक क्रेज रहता है। इसमें देश के अलग-अलग कोनों से सलेक्ट हुए प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं और अपनी आवाज के दम पर शो में आगे पहुंचते हैं। सोनी पर प्रसारित होने वाले इस शो के अब तक 13 सीजन प्रसारित हो चुके हैं। इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए आडिशन देना होता है। इसके बाद ही प्रतिभागी इसके सीजन में दावेदारी पेश कर सकता है।

फिलहाल चल रहे हैं ऑडिशन

इंडियन आइडल के ऑडिशन कुछ शहरों में हो चुके हैं लेकिन दिल्ली, मुंबई, जयपुर भोपाल जैसे प्रमुख शहरों के ऑडिशन अभी बाकी हैं। यहां हम आपके गाइडेंस के लिए उन शहरों की लिस्ट साझा कर रहे हैं जहां ऑडिशन होना बाकी है।

20 अगस्त – दिल्ली: श्री वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-18, द्वारका, नई दिल्ली, 110075।

22 अगस्त – जयपुर: महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय, राम नगर एक्सटेंशन, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला, जयपुर, 302019।

22 अगस्त – भोपाल: जीवीएन-द ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-सी गोविंदपुरा, बीएचईएल, भोपाल, 462023।

27 अगस्त – मुंबई: नाहर इंटरनेशनल स्कूल, नाहर की अमृत शक्ति, चांदीवली फार्म रोड, साकी विहार रोड अंधेरी पूर्व से दूर, मुंबई, 400072।