Munmun Dutta
Munmun Dutta

Munmun in Bigg Boss 19: “बिग बॉस” अब एक इतना बड़ा गेम और रियलिटी शो हो गया है कई टीवी एक्टर्स इसमें जाना चाहते हैं। सच तो यही है कि इसके बाद सबकी स्टार वैल्यू भी बढ़ जाती है। करणवीर मेहरा की बिग बॉस 18 की जीत के बाद भारत के इस सबसे बड़े रियलिटी शो के बारे में कहा जा रहा है कि यह अपने 19वें सीजन के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ होस्ट के रूप में वापसी करेगा। बिग बॉस 19 के लिए उत्सुकता बढ़ रही है, सब यह जानना चाहते हैं कि इस बार कौन कौन इस शो में नजर आने वाला है। इसी लिस्ट में पहला नाम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का है। 

यह पहली बार नहीं है जब मुनमुन दत्ता को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है। पिछले कुछ सालों में मुनमुन को बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए कई बार संपर्क किया गया है, लेकिन उन्होंने लगातार मना कर दिया है। लेकिन अब फिर से यह खबर सामने आ रही है तो ऐसे में फैंस सोच में पड़ गए हैं कि क्या इस बार मुनमुन सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो में जाएंगी। 

अब तक मुनमुन या शो के निर्माताओं की ओर से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन फैन पेज और ऑनलाइन कम्यूनिटी उम्मीद से भरे हुए हैं कि इस बार उनकी बबीता जी उन्हें निराश नहीं करेंगी। बिग बॉस में उनके होने से बहस, इमोशनल प्ल और अनफिल्टर्ड रियलिटी लोगों की उम्मीद है, जिसका लोगों को खासकर उनके फैंस को इंतजार है।

अब तक कई बार यह सुनने में आ रहा था कि इस बिग बॉस का सीजन 19 नहीं आएगा लेकिन अब जाकर यह कन्फर्म हुआ है कि बिग बॉस जल्द ही अपने सीजन 19 के साथ वापसी करेगा। पिछले काफी समय से बिग बॉस के आने वाले सीजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। जब से कलर्स टीवी और शो के प्रोडक्शन हाउस बानीजय एशिया के बीच अनबन की खबरें चर्चा में थीं, तब से कहा जा रहा था कि सलमान खान के विवादित रियलिटी शो का सीजन 19 नहीं भी आ सकता है।

पिछले महीने पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बिग बॉस 19 इस बार भी ऑन एयर होगा और इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा किया जाएगा। सलमान खान को फिर से होस्ट के रूप में कन्फर्म भी किया गया है और वह जून के अंत में पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि यह शो जुलाई में ऑन एयर होगा। हालांकि, बिग बॉस 19 के बारे में निर्माताओं की ओर से अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।

मुनमुन दत्ता शुरू से ही “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” का हिस्सा रही हैं। इस पॉपुलर सिटकॉम में वह बबीता जी के रोल में हैं और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ उनकी केमिस्ट्री सबको खूब पसंद आती है। पिछले साल यह भी खबर आई थी कि मुनमुन अपने को एक्टर राज अनादकट से सगाई कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस रिपोर्ट को गलत बताया था।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...