Bhavya Gandhi said people started congratulating him after hearing fake news about Raj Anadkat and Munmun Dutta’s engagement, so he had to clear it.

Summary: ‘तारक मेहता’ के टप्पू-बबीता जी की सगाई की अफवाह पर बोले भव्य गांधी – मां के कॉल्स आने लगे...

तारक मेहता शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट की गुपचुप सगाई वाली खबर पर भव्य गांधी ने तोड़ी चुप्पी।

Bhavya and Munmun: साल 2008 से शुरू हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। हालांकि, इस शो से जुड़ी कई बार नए-नए विवाद और अफवाहें सामने आती रहती हैं। इन्हीं में से एक अफवाह कुछ समय पहले उड़ी थी, जिसमें कहा गया कि शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने गुपचुप सगाई कर ली है। यह खबर इतनी तेजी से फैली कि दोनों कलाकारों को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी और उन्होंने इन खबरों को झूठा और बेबुनियाद बताया। लेकिन इस अफवाह के चलते लोगों में गलतफहमी पैदा हो गया, और कई लोग यह समझ बैठे कि मुनमुन दत्ता की सगाई भव्य गांधी से हुई है, जिन्होंने पहले टप्पू का किरदार निभाया था। अब भव्य गांधी ने भी इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। तो चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

एक इंटरव्यू में भव्य गांधी ने बताया कि जब यह अफवाह फैली, तब वह बड़ौदा में थे और उनकी मम्मी को बहुत सारे फोन कॉल्स आने लगे। उन्होंने साफ कहा, जिस टप्पू की बात हो रही थी, वो मैं नहीं हूं। मुझे सबको ये समझाना पड़ा कि मैंने पहले टप्पू का किरदार निभाया था, लेकिन सगाई की खबरें मेरे बारे में नहीं थीं।

भव्य गांधी ने साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया था। उनके बाद टप्पू का रोल राज अनादकट ने निभाया। राज ने भी 2022 में शो से अलविदा कह दिया। एक इंटरव्यू में राज ने बताया कि उन्होंने पांच साल तक टप्पू का किरदार निभाया, लेकिन अब उन्हें लगा कि इस रोल में कुछ नया करने को नहीं बचा है। इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया ताकि खुद को नए काम के लिए आगे बढ़ा सकें।

आपको बता दें कि भले ही मुनमुन दत्ता ने राज अनादकट के साथ सगाई की खबरों को गलत बताया हो, लेकिन एक समय पर ऐसी खबरें आई थीं कि वह बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। इस रिश्ते में मुनमुन को शारीरिक और मानसिक रूप से काफी तकलीफें झेलनी पड़ी थीं। इसके बाद उन्होंने अरमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।

वहीं अगर मुनमुन दत्ता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह फिलहाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभा रही हैं। कई इंटरव्यूज़ में मुनमुन यह बता चुकी हैं कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज़ और कई डांस शोज़ के ऑफर मिल चुके हैं। लेकिन तारक मेहता शो के कॉन्ट्रैक्ट और बिज़ी शेड्यूल के कारण वह किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर पा रही हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...