Munmun Dutta told the reason for the pain
Munmun Dutta told the reason for the pain

Summary: मुनमुन दत्ता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट – मां की बीमारी के चलते 10 दिन तक लगी रहीं हॉस्पिटल के चक्कर

तारक मेहता…’ की बबीता जी ने बताई सोशल मीडिया से दूरी की वजह। मां की बीमारी के चलते बार-बार जाना पड़ा हॉस्पिटल।

Munmun Dutta Social Media Break: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पॉपुलर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता घर-घर में बबीता जी के नाम से मशहूर हैं। शो में उनका ये किरदार खूब हिट है। बबीता जी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे चर्चित कलाकारों में से एक हैं, जो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बबीता जी असली नाम मुनमुन दत्ता है। टीवी के अलावा मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस सोशल मीडिया से दूर हैं, जिससे उनके फैंस को चिंता सताने लगी। वे सोचने लगे कि आखिर मुनमुन इंस्टाग्राम पर एक्टिव क्यों नहीं हैं। अब मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया से अपनी दूरी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर भावुक पोस्ट लिखा है।

munmun dutta status
munmun dutta status

दरअसल, हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही मुश्किलों के बारे में फैंस को बताया और अपनी मां की हेल्थ से जुड़ी अपडेट भी फैंस के साथ साझा की।स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी दर्द और मुश्किल भरे रहे। उनकी मां कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी है। उन्हें बार-बार अस्पताल के भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ‘हां, काफी समय से मैं एक्टिव नहीं हूं। मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है।

munmun dutta with mother
munmun dutta with mother

मुनमुन आगे लिखती हैं कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बैठाना बहुत थका देने वाला रहा है। वो लिखती हैं, ‘मैं अपने उन शानदार दोस्तों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। ईश्वर महान है।’ दरअसल, मुनमुन की मां हॉस्पिटल में एडमिट थीं और वो पिछले 10 दिनों से अस्पताल और घर के बीच चक्कर लगा रही थीं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स को भरोसा दिलाया कि अच्छी खबर ये है कि उनकी मां अब ठीक हो रही हैं।

फिलहाल, उनके फैंस को यह सुनकर राहत मिली है कि उनकी मां की हालत में सुधार हो रहा है, और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाओं की बाढ़ ला दी है। मुनमुन का यह अपडेट याद दिलाता है कि मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में भी, मशहूर हस्तियाँ भी व्यक्तिगत संघर्षों से जूझती हैं।

बता दें, बीते सालों में उन्होंने अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से खूब फैन फॉलोइंग बनाई है। तारक मेहता अपने काम के अलावा, मुनमुन ने अपना टीवी डेब्यू साल 2004 में किया। उन्हें पहली बार शो ‘हम सब बाराती’ में देखा गया था। हालांकि मुनमुन को असली पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली है। पिछले कुछ सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने बबीता जी के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। बबीता जी का किरदार निभाते 17 साल हो चुके हैं। शो में जेठालाल के साथ उनकी केमेस्ट्री हर किसी का दिल जीत लेती है।मुनमुन डिजिटल दुनिया में भी एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइफस्टाइल अपडेट और इंस्टाग्राम पर ट्रैवल डायरीज़ के ज़रिए अपने दर्शकों से सक्रिय रूप से जुड़ी रहती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...