Overview: सैयारा की ओटीटी रिलीज डेट हुई कंफर्म
बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
Saiyaara OTT Release Date: बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा‘ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों ने कमाल का अभिनय किया है। सिनेमाघरों में शानदार सफलता के बाद, फैंस बेसब्री से इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। सैयारा फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी? सैयारा ओटीटी पर किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी?
कब और कहां देखें ‘सैयारा’
सैयारा फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही थी। फैंस को लग रहा था कि यह फिल्म दिवाली के आसपास अक्टूबर में रिलीज हो सकती है। लेकिन, अब यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि ‘सैयारा’ 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी। हालांकि, अभी तक निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन शानू शर्मा के इस खुलासे से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का तूफान

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। सैकनिल्क के अनुसार, रिलीज के 25 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 319.85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने लगभग एक महीने में 531 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिसमें से विदेशों में 148.5 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जबकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 382.5 करोड़ रुपये रहा है।
‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ा
‘सैयारा’ ने अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन एक्टिंग से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही 83 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया, जो भारतीय रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में अब तक का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है। इस मामले में ‘सैयारा’ ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2019 में आई ‘कबीर सिंह’ ने पहले वीकेंड में 71 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘कबीर सिंह’ की तुलना में ‘सैयारा’ कम स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिर भी उसने बड़ा कमाल कर दिखाया।
सोशल मीडिया पर छाया सैयारा का क्रेज
‘सैयारा’ की कहानी, संगीत और नए कलाकारों की केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। अब ओटीटी पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी, जिससे इसकी लोकप्रियता में और भी इजाफा होगा। फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज को बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सैयारा की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी क्रेज नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, “भाई मैं तो इंतजार ही नहीं कर पा रहा हूं। मुझे जल्दी ओटीटी पर इसे देखना है।”
