Summary: क्या “सैयारा” है कोरियन फिल्म की नकल?
मोहित सूरी की नई फिल्म “सैयारा” ने जहां बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया, वहीं फिल्म पर कोरियन फिल्म “अ मोमेंट टू रिमेंबर” की नकल होने के आरोप भी लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों फिल्मों के इमोशनल सीन्स की समानता ने इन अटकलों को और तेज कर दिया है।
Saiyaara Korean Film Similarity: यश राज फिल्म्स की मोहित सूरी निर्देशित “सैयारा” 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने डेब्यू एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पदार का हाथ थामकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया। यह सुनकर आश्चर्य लगेगा लेकिन सच तो यही है कि इस फिल्म ने पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री कर ली है। रोमांस, डांस, संगीत की जितनी तारीफ़ें हो रही हैं, उतनी ही आलोचना भी हो रही है कि कहीं यह फिल्म 2004 की कोरियन हिट “अ मोमेंट टू रिमेंबर” की रीमेक तो नहीं है। आइए जानते हैं।
“सैयारा” और “अ मोमेंट टू रिमेंबर” के वीडियो हैं एक जैसे
Original: A moment to Remember 2004
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 21, 2025
Copy: Saiyaara 2025 🤡 pic.twitter.com/TJiz1by6i4
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें “सैयारा” और कोरियन फिल्म “अ मोमेंट टू रिमेंबर” के कुछ इमोशनल सीन्स को एक साथ रखा गया था। यूज़र्स ने पाया कि मैमोरी लॉस, एक्स पार्टनर की उलझन और अंत में पिछले अच्छे पलों को फिर से जीने की कोशिश जैसे दृश्य लगभग एक जैसे हैं। खासकर वह इमोशनल क्लाइमेक्स जब हीरोइन अपनी याद खोती है और हीरो उसे फिर से याद दिलाता है, उसे कई ट्विटर (X) पोस्ट में समान रूप से बताया गया है।
क्या कह रहे हैं नेटिज़न्स?
Hey Saiyaara
— Uday Bhatia (@yooday) July 21, 2025
(A Moment To Remember, 2004) pic.twitter.com/GhWENgCj0O
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं। एक ने लिखा, “कई मुख्य प्लॉट एक जैसे हैं… अंत जहां वह बीते हुए पल को फिर से रीक्रिएट करता है, बिल्कुल वैसा ही है…तो #SAIYAARA “अ मोमेंट टू रिमेंबर” पर आधारित है? मोहित सूरी और साउथ कोरियाई फिल्मों को दोबारा रीक्रिएट करने के लिए प्यार।” हालांकि, कुछ लोग इसे कॉपी नहीं बल्कि “रिसेप्शन के अनुसार एडजस्ट की गई प्रेरणा” मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “”अल्ज़ाइमर को छोड़कर, जिसे हमने कई अन्य फिल्मों में देखा है… और यहां-वहां कुछ समानताएं हैं, सैयारा कोई रीमेक या कॉपी नहीं है।”
फिल्म निर्माता का रुख
Yes brother, Mohit Suri has worked very hard on the story, he must have watched "A Moment to Remember" only four-five times. 😭🤣#Saiyaara https://t.co/2J6jC6MJFU pic.twitter.com/sljuvRdt58
— Suraj (@surya33__) July 19, 2025
“सैयारा” आधिकारिक रूप से “अ मोमेंट टू रिमेंबर” का रीमेक नहीं है,” कहते हैं यश राज फिल्म्स और स्क्रीनराइटर संकल्प सदाना के करीबी सूत्र। मोहित सूरी ने इस फिल्म के लॉन्च के समय कहा था कि यह एक “म्यूजिकल लव स्टोरी” है, जिसमें उन्होंने ट्रेडिशनल बॉलीवुड ट्रूप्स को फ्रेश तरीके से पेश किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से इससे इंस्पिरेशन को स्वीकार नहीं किया।
क्या है “सैयारा” की कहानी?
फिल्म की कहानी कृष (अहान पांडे), जो एक टैलेंटेड लेकिन इमोशनल म्यूजिशियन है और वाणी (अनीत पदार), एक शांत जर्नलिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। इनके बीच गहरी दोस्ती हो जाती है। जब वाणी को कुछ याद नहीं रह जाता, तो कृष की सभी कोशिश उस प्यार को बचाने की होती है। यह वही मूल भावना है जो कोरियन फिल्म में थी, लेकिन “सैयारा” में मेलोड्रामा, म्यूजिक और भारतीय सांस्कृतिक इमोशन मिला कर अलग पहचान बनाने की कोशिश की गई है।
“सैयारा” की 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री और दर्शकों का इमोशन रीएक्शन यह साबित करता है कि बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा को जीवित रखने में सफल रहा है। अगर कहानी किसी दूसरी फिल्म से मिलती-जुलती है, तो शायद वह बॉलीवुड की पुरानी प्रवृत्ति का हिस्सा है, जिसमें प्यार, रोमांस और इमोशन को एक नए सिरे से पेश करने की कोशिश हमेशा से की जाती रही है। हालांकि, मोहित सूरी ने साफ कर दिया कि यह एक ऑफिशियल रीमेक नहीं है, मगर दर्शकों का कहना है कि इनपुट तो मिलता-जुलता जरूर है।
