A movie poster for 'The Kerala Story 2' featuring three women in dark clothing standing against a solid black background. Their expressions are somber and intense, and they appear to have faint marks or scars on their faces, suggesting a serious or dramatic theme.

Summary: दिमाग सुन्न कर देगा ‘द केरल स्टोरी 2’ का टीजर, सामने आई तीन लड़कियों की खौफनाक दास्तान

फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। इस बार कहानी पहले से ज्यादा गहरी और डरावनी दिखाई दे रही है, जिसमें तीन लड़कियों की जिंदगी एक ऐसे जाल में फंसती नजर आती है, जो उन्हें खौफनाक रास्ते पर ले जाता है।

The Kerala Story 2 Teaser Release: साल 2023 में आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने दर्शकों के बीच गहरी चर्चा छेड़ दी थी। फिल्म ने एक ऐसे मुद्दे को बड़े पर्दे पर उतारा, जिस पर अक्सर खुलकर बात नहीं होती। इसमें लीड रोल निभाने वाली अदा शर्मा की परफॉर्मेंस को खास सराहना मिली थी। फिल्म को सिनेमैटोग्राफी और डायरेक्शन जैसे तकनीकी फील्ड में नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया, जिसने इसकी चर्चा को और बढ़ा दिया। सिनेमाघरों में भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रही। अब मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का टीजर रिलीज कर दिया। तो चलिए जानते हैं क्या खास।

YouTube video

2 मिनट 6 सेकंड का टीजर तीन लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न का दर्द बयां करता है। IAS बनने का ख्वाब देखने वालीं केरल की सुलेखा नायर, जेवलिन थ्रो में देश का नाम रोशन का ख्वाब देखने वालीं नेहा संत जो मध्य प्रदेश से हैं और राजस्थान की दिव्या पालीवाल जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं। तीनों लड़कियों के सपने उस समय बिखर जाते हैं, जब वे प्यार के नाम पर धोखे में फँस जाती हैं और हालात ऐसे बना दिए जाते हैं कि उन्हें जबरन धर्म बदलने पर मजबूर होना पड़ता है। टीज़र में यह दिखाया गया है कि ऐसा करने वालों का इरादा भारत की करोड़ों अविवाहित लड़कियों को निशाना बनाने का है।

‘द केरला स्टोरी 2’ में इस बार लड़कियां बेबस पीड़ित बनकर कहानी का हिस्सा नहीं रहेंगी। वे सच को पहचानेंगी, सवाल पूछेंगी और अपने साथ हुए छल का खुलकर सामना करेंगी। यह सिर्फ दर्द की कहानी नहीं, बल्कि हिम्मत और जवाब देने की कहानी है। टीज़र के आखिर में गूंजता एक डायलॉग पूरी फिल्म का तेवर साफ कर देता है, “अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे!”

विपुल शाह द्वारा निर्मित द केरल स्टोरी 2 का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कमाख्या नारायण सिंह ने किया है। इस फिल्म में उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया मुख्य किरदारों में हैं। कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ज़िंदगी एक भयानक मोड़ ले लेती है जब वे तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार में पड़ जाती हैं। यह नई फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन युवा लड़कियों शालिनी उन्नीकृष्णन, नीमा और गीतांजलि के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें प्यार के जाल में फंसाकर पहले उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर हालात ऐसे बना दिए जाते हैं कि उन्हें आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर कर अफगानिस्तान ले जाया जाता है। फिल्म खास तौर पर शालिनी की कहानी पर फोकस करती है, जो बाद में फातिमा बनती है और जेल में बंद होकर अपने साथ हुई पूरी आपबीती सुनाती है, जबकि इस मुख्य किरदार को अदा शर्मा ने निभाया था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...