अदा शर्मा क्यों नहीं करना चाहती शादी?, खुद ही बताई ये वजह
अदा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'द केरला स्टोरी' जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया है। इस फिल्म से वह रातों-रात पॉपुलर हो गई थी, वैसे तो अदा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
Adah Sharma Marriage Update: अदा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘द केरला स्टोरी’ जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया है। इस फिल्म से वह रातों-रात पॉपुलर हो गई थी, वैसे तो अदा शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कभी अपने बॉयफ्रेंड या रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्हें हमेशा ही अकेले देखा जाता है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी मॉम और फैमिली के साथ ही पोस्ट शेयर करती हैं।
अदा शर्मा ने शादी को बताया बुरा सपना
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदा शर्मा से उनके ड्रीम वेडिंग आउटफिट को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने जवाब में कहा कि “मेरा सपना शादी नहीं करने का है और अगर मैं शादी करना भी चाहती हूं तो यह एक बुरे सपने जैसा होगा।” अदा ने आगे कहा, “हो सकता है अगर मैं आगे चलकर किसी से शादी करती हूं, तो मैं कंफर्टेबल कपड़ों में ही करूंगी। हो सकता है मुझे किसी से अनकंफर्टेबल कपड़ों में शादी करनी पड़े, तो ये ज्यादा मजेदार होगा। हालांकि, इसके लिए मुझे ऐसे इंसान को चुनना होगा, जो मुझे थीम टाइप चीजें करने में सपोर्ट करे। एक एक्सट्रीमली ओवर- द टॉप, कैरिकेचर-ईश थीम की तरह बिल्कुल। जिसे हर कोई एंजॉय कर पाए। वैसे, सही कहूं, मुझे भी नहीं पता आगे क्या होने वाला है।”
क्यों शादी से डरती हैं अदा शर्मा?
एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या वह रिश्ते में आने से डरती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, “मैं किसी रिश्ते नहीं डरती, पर मुझे नहीं समझ आता। मैंने स्क्रीन पर इतना कुछ कर लिया है कि मेरा असल जीवन से विश्वास ही उठ चुका है। मैंने अपनी सारी खुशी खो दी है। मेरा इन चीजों से विश्वास ही उठ चुका है।”
द केरला स्टोरी रही थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से अदा शर्मा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी जो भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई थी। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को पीछे छोड़ दिया था जिन्होंने भारत में 150 करोड़ रुपये और 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अदा शर्मा ने किया कई फिल्मों में काम
दरअसल, अदा शर्मा ने अलग-अलग रोल के लिए कई सारे ऑडिशन्स दिए लेकिन हर बार उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। कुछ डायरेक्टर्स को उनका ऑडिशन पसंद भी आया तो उनकी उम्र कम होने के कारण रोल नहीं मिल पाता था। साल 2009 में आई विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 में अदा को पहला मौका मिला। 17 साल की उम्र में अदा शर्मा ने बॉलीवुड डेब्यू किया और ये फिल्म सफल रही।
इसके बाद अदा ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए लेकिन वो सफलता इन्हें मिल पा रही थी जिसकी इन्हें चाहत थी। इस बीच अदा साउथ की भी कुछ फिल्मों में नजर आईं। साल 2023 में फिल्म द केरला स्टोरी आई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उसमें अदा लीड एक्ट्रेस थीं। इसके बाद अदा वेब सीरीज में नजर आईं।
