Adah Sharma Looks: बीते दिनों बॉलीवुड की एक फिल्म दा केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। न्यूज आर्टिकल्स की बात करें या व्यूअर्स की जुबान, ट्विटर ट्रेंड्स हों या न्यूज चैनल, ये फिल्म हर जगह ही चर्चाओं में रही। बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा स्टारर ये फिल्म एक ब्लॉकबर्स्टर हिट साबित हुई है।
अदा शर्मा की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इस शानदार फिल्म की शानदार अभिनेत्री अदा शर्मा भी आजकल चर्चाओं में बनी हुई हैं। एक तरफ जहां वो अपनी काबिल और बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से तहलका मचाती रहती हैं, वहीं साथ ही वो अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के कारण भी हॉट टॉपिक्स में बनी रहती हैं। आइए आज ऐसे ही उनके पांच जानदार और शानदार लुक्स पर नजर डालते हैं जब उन्होंने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी को हैरान कर अपने फैंस से खूब वाहवाही बटोरी।
अभिनेत्री अदा शर्मा से ले सिंपल और क्लासी वॉर्डरोब टिप्स ( Trending Looks of Adah Sharma)
ऑरेंज सूट लुक
अदा शर्मा की अदाओं का हर कोई दीवाना है। वो समय समय पर अपने इंस्टाग्राम से अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। बीते दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपना ऑरेंज सूट का एक लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमे वो बेहद एलिगेंट और खूबसूरत नजर आ रही थी। गोटा पत्ती नेक वर्क और प्रिंटेड नेट दुपट्टा ने अदा के इस सिंपल से लुक को भी खास बना दिया।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
पार्टी वियर लहंगा
अदा शर्मा ने अपने एक खास लुक की तस्वीरों से अपने हर फैन का दिल जीत लिया इस खास लुक में वो पिंक कलर के एक लहंगा चोली में नजर आई, जिसमे उन्होंने येलो कलर का नेट दुपट्टा कैरी किया था। अदा शर्मा के ये खास लुक जहां फैंस के मन में एक अनोखी छाप छोड़ गया, वहीं इससे कई फैशन के जानकर भी प्रभावित हुए। अदा का ये ट्रेडिशनल लुक बोल्ड के साथ साथ बेहद खूबसूरत भी दिखा।
रोजी कोजी लुक
सबके होश उड़ाना और सबको अपने ड्रेसिंग सेंस से दंग करना कैसे केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा की हॉबी बन चुका है। आए दिन वो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ऐसी कई खास तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, जो फैंस को बेहद पसंद आते हैं। कुछ दिन पूर्व एक्ट्रेस अदा ने अपने लुक्स की काबिलियत का एक और नमूना सोशल मीडिया के माध्यम से पेश किया। वो इस खास लुक में एक ब्लैक कलर के शॉर्ट वन पीस में नजर आई, जिसको खास बनाने के लिए उसके बेस में रोज़ लेस का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यही लेस स्लीव से कलाई तक भी एक सीधी लाइन में लगाई गई है।
ट्रेंडिंग अनारकली लुक
अदा शर्मा की अदाएं मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर लुक में बिलकुल सटीक बैठती हैं। अदा शर्मा खास लुक्स के फेहरिस्त में एक नाम उनके अनारकली सूट लुक का भी है। हमेशा की तरह अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम से सबके होश उड़ा देने वाली कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में वो पर्पल लाइनिंग के सेल्फ एंबॉस वर्क के एक अनारकली सूट में नजर आई। यह लुक उन पर काफी सूट कर रहा है, अगर आप चाहें तो आप भी उनके इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।
क्लासी पर्ल
अदा शर्मा ने सभी के होश उड़ा देने वाला अपना एक खास लुक इन दिनों इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमे उन्होंने पर्ल वाइट कलर का एक वन पीस कैरी किया, जिसमे पर्ल की हैंगिंग्स चार चांद लगा रही थी। सिर पर फेदर हेयरबैंड से ये लुक और भी खास बन गया। अदा के इस लुक को फैंस का भरपूर प्यार मिला।