Adah Sharma Looks: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस है अदा शर्मा। ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही अदा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। अदा पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं। यह ब्यूटिफुल एक्ट्रेस 11 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। अपने नाम के ही अनुसार अदा की हर स्टाइल में एक अदा है, जो उन्हें सबसे खास बनाती है।
सिंपल टी शर्ट को पहनें अदा स्टाइल में
अदा अपने सिंपल आउटफिट्स को भी स्टाइल से वियर करती हैं। जैसे इस तस्वीर में उन्होंने अपनी सिंपल टीशर्ट को नोट लगाकर इसे एक कंफर्टेबल जॉगर के साथ पेयर किया है। हॉलिडे वाइब्स के लिए उन्होंने एक सिंपल हैट लगाया है। नो मेकअप लुक में भी अदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कभी-कभी यह सिंपल अदा भी बहुत अच्छी लगती है।
नोज पिन से बदलें लुक
इस सिंपल पीच कलर के लिनेन सूट में अदा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गोटा वर्क के इस सूट के साथ सुंदर प्रिंटेड फ्रिंज दुपट्टा है। फैशन डिजाइनर डिंपल आचार्य के डिजाइन किए गए इस सूट में अलग लुक पाने के लिए अदा ने बड़ी सी नोज पिन वियर की है। साथ में पहने हैं लॉन्ग ईयररिंग्स। हमेशा एक से लुक से आप भी परेशान हो गई हैं तो अदा की ये अदा आपके भी काम आ सकती है।
गर्मियों के लिए परफेक्ट लहंगा
मिरर वर्क की पिंक चोली के साथ बांधनी वर्क का पिंक एंड येलो कॉटन लहंगा, साथ में कॉन्ट्रास्ट येलो दुपट्टा। सच में अदा का लुक बहुत ही क्लासी है। हार्ट शेप डीप नेक के साथ कट स्लीव्स की यह चोली अदा के लुक में ग्लैमर जोड़ रही है। वहीं येलो दुपट्टा इस पूरे आउटफिट को सटल लुक दे रहा है। साथ में अदा ने पेयर की ऑक्साइड ज्वेलरी। ग्रीन कलर के कॉन्ट्रास्ट लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ ब्रॉड ब्रेसलेट के साथ ढेर सारी चूड़ियां, गले में पतला सा नेकलेस अदा को कंप्लीट इंडियन लुक दे रहे हैं। गर्मियों के शादी फंक्शन में अगर क्लासी लुक में नजर आना चाहती हैं तो आप भी इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।
कुछ अलग ट्राई करें
30 साल की अदा एनिमल लवर हैं और इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसे में वो एनिमल प्रिंट से भला कैसे दूर रह सकती हैं। अपनी वेकेशन के दौरान अदा ने पाउडर ब्लू कलर की लॉन्ग फ्रॉक के साथ पेयर की एनिमल और फ्लावर प्रिंट की कलरफुल जैकेट। साथ में पहने बूट्स, जो उन्हें कूल लुक दे रहे थे। अपने आउटफिट को कंप्लीट करते हुए उन्होंने एक आॅफ व्हाइट हैट लगाई और हाथों में दस्ताने पहने। कुल मिलाकर हिल स्टेशन पर हॉलिडे के लिए अदा का यह अलग लुक परफेक्ट है।
पर्ल ड्रेस में परी
एक पार्टी नाइट में जाने के लिए अदा ने यह पर्ल ड्रेस चुनी। इस ऑफ व्हाइट नूडल स्ट्रैप बॉडीकॉन ड्रेस में ढेर सारी पर्ल और गोल्डन चेन्स लगी थीं, जो इसे गॉर्जियस लुक दे रहे थे। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अदा ने पर्ल फेदर टिआरा वियर किया। साथ में पहनीं गोल्डन शिमरी हिल्स।
पोल्का डॉट ड्रेस जरूरी
पोल्का डॉट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं और लगभग हर सेलेब की वार्डरोब में आपको यह मिल जाएगी। अदा ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए रेड एंड व्हाइट पोल्का डॉट फ्रॉक चुनीं। डीप नेक नूडल स्ट्रैप ड्रेस का मिडल कट इसे हॉट लुक दे रहा था। फ्रॉक की फ्रिल्स इसे वॉल्यूम दे रही थीं। साथ में अदा ने नो मेकअप लुक चुना। हॉलिडे पर जा रही हैं तो इस टाइप की एक पोल्का ड्रेस जरूर साथ में कैरी करें।
मर्लिन मुनरो स्टाइल प्रिंट
अपने सिंपल आउटफिट में ग्लैमर कैसे जोड़ना है ये अदा कोई अदा शर्मा से सीखे। अदा ने अपने सिंपल लाइट पिंक कलर के जॉगर को पिंक कलर के स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पेयर किया। इस आउटफिट को अलग लुक देने के लिए उन्होंने मर्लिन मुनरो प्रिंट की शर्ट ऊपर से वियर की। इस एक शर्ट ने एक्ट्रेस का पूरा आउटफिट लुक ही चेंज कर दिया। साथ में एक मैचिंग कैप लगाकर अदा ने अपना लुक कंप्लीट किया।
डेनिम शॉर्ट्स विद स्टाइल
डेनिम शॉर्ट्स किसी भी वेकेशन के लिए सबसे कंफर्टेबल आउटफिट माना जाता है। शायद यही कारण है कि अदा ने भी अपनी वार्डरोब में इसे शामिल किया है। अदा ने डेनिम शॉर्ट को नूडल स्ट्रैप टीशर्ट के साथ पेयर किया। साथ में ब्लैक एंड रेड कलर की शर्ट कैरी की। कंफर्ट को देखते हुए अदा ने शूज वियर किए। अदा की यह कूल स्टाइल इंप्रेसिव है।
लीफ ड्रेस से किया इंप्रेस
अदा नेचर और एनिमल लवर हैं और पेटा से भी जुड़ी हुई हैं। एक अवार्ड इवेंट में शामिल होने के लिए अदा ने बड़ा सा ऑफ-शोल्डर गाउन चुना। पत्तियों से ढकी यह ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। अदा ने अपनी एक्सेसरीज भी बहुत ही डिफरेंट चुनीं। उन्होंने टिड्डे के आकार के इयररिंग्स पहने। साथ में शोल्डर पर छिपकली शेप का ब्रोच लगाया।
लाल परी से नहीं हटेगी नजर
अदा जितना वेस्टर्न आउटफिट पहनती हैं, उतना ही वे इंडियन वियर पसंद करती हैं। अदा ने रेड वेलवेट ब्रालेट के साथ पेयर किया रेड सेल्फ एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा। साथ में पहना मैचिंग रेड दुपट्टा। फैशन डिजाइनर रणबीर मुखर्जी का यह आउटफिट बेहद खूबसूरत लग रहा था। इसके साथ अदा ने पर्ल ज्वेलरी वियर की है। हाथ में पहना पर्ल का हथफूल अदा के लुक को बहुत ही शानदार लुक दे रहा था।
साड़ी में ग्लैमरस लुक
सिंपल साड़ी को भी आप स्टाइल से वियर करें तो वो बहुत ही गॉर्जियस लगती है। अदा ने येलो एंड ब्लैक पोल्का डॉट की साड़ी पहनी। इस साड़ी के साथ अदा ने नूडल स्ट्रैप का बैकलेस ब्लाउज पहना। साथ में वियर किए लेदर के ग्लव्स। अदा का यह साड़ी लुक बहुत ही परफेक्ट है। अदा ने मिनिमम मेकअप लुक चुना।
