Trailer Release: अदा शर्मा अपने फैंस के लिए इस साल एक नई फिल्म ला रही हैं। फिल्म 1920 से अदा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली। दर्शकों को उनका अभिनय बेहद पसंद आया था। अदा ने सेल्फी , हंसी तो फँसी और कमांडो 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अदा की आने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।
ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म में 32,000 लड़कियों के ISIS को जॉइन करने की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर रूह कंपा देता है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी और बेनेडिक्ट गैर्रेट जैसे कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर अदा शर्मा ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की रिलीज़ डेट 5 मई 2023 है। अदा का अभिनय फिल्म में कैसा है ये देखना होगा।
