Overview:
इस वीकेंड पर अगर आप एक शानदार वेब सीरीज देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो केरल क्राइम फाइल्स 2 आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Kerala Crime Files Season 2: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको मनोरंजन का भंडार मिल जाता है। इसमें क्राइम थ्रिलर्स भी हैं तो सस्पेंस और हॉरर से भरी फिल्में और वेब सीरीज भी। वहीं कुछ फिल्में और वेब सीरीज तो दर्शकों का दिमाग ही घुमा देती हैं। इसी लिस्ट में ताजा नाम शामिल हुआ है वेब सीरीज ‘केरल क्राइम फाइल्स 2’ का। यह वेब सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि वे तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इसलिए खास है यह वेब सीरीज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का बेहतरीन उदाहरण है ‘केरल क्राइम फाइल्स 2 :द हंट फॉर सीपीओ अंबिली’। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज में इतने ट्विस्ट और टर्न हैं कि दर्शक कुछ समझ पाएं इससे पहले ही उन्हें नया मोड़ देखने को मिल जाता है। ऐसे में दिमाग एक के बाद एक हुई घटनाओं में उलझा रहता है और सच्चाई सामने होते हुए भी दर्शकों को नजर नहीं आती। फिल्म का सस्पेंस वाकई आपके होश उड़ा देगा। यह ओटीटी सीरीज तमिल सहित तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज की गई है।
ये है सीरीज का प्लॉट
यह क्राइम थ्रिलर एक पुलिस अधिकारी अंबिली राजू के इर्द गिर्द घूमती है। एक दिन अंबिली अचानक थाने से रहस्यमय ढंग से गायब हो जाते हैं। कई राज्यों की पुलिस उनकी तलाश शुरू करती है। मामले की जांच शुरू की जाती है। इसी दौरान उनका खून से सना फोन एक नाली में मिलता है। जिससे पुलिस को लगता है कि अंबिली पीड़ित नहीं, बल्कि एक आरोपी हैं। शक गहराता है कि वह किसी क्राइम में शामिल हैं। सीरीज में अंबिली की भूमिका इंद्रान्स ने निभाई है। उनका काम शानदार है। लोकल टच और लोकेशन आपका दिल जीत लेगी। इस फिल्म में आपको कई दमदार एक्टर नजर आएंगे। जिनमें नवास वल्लीकुन्नू, अजु वर्गीस, हरिश्री अशोकान, अर्जुन राधाकृष्णन और जियो बेबी जैसे नाम शामिल हैं।
इस दमदार राइटर ने दिखाया कमाल
‘केरल क्राइम फाइल्स 2’ का निर्देशन अहमद खबीर की ओर से किया गया है। इसकी पटकथा बहुल रमेश द्वारा लिखी गई है। रमेश ने इससे पहले ‘किष्किंधा कांडम’ की पटकथा लिखी, जिसको भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस सीरीज में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है हेशाम अब्दुल वहाब ने। कहना पड़ेगा कि उनका काम शानदार है।
अपने वीकेंड को बनाएं शानदार
इस वीकेंड पर अगर आप एक शानदार वेब सीरीज देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो केरल क्राइम फाइल्स 2 आपके लिए एक परफेक्ट च्वाइस हो सकती है। आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। हालांकि इससे पहले अगर आप वेब सीरीज केरल क्राइम फाइल्स को भी देखेंगे तो आपका मजा दोगुना हो जाएगा।
पार्ट 1 भी था सुपरहिट
केरल क्राइम फाइल्स 2 इस समय चर्चा में है। लेकिन इससे पहले इसका पहला पार्ट यानी केरल क्राइम फाइल्स 1 भी ओटीटी की मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर लिस्ट में शामिल थी। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2023 में स्ट्रीम हुआ था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसी आईएमडीबी रेटिंग 7.2/10 थी।
