Scary woman with long black hair and claws leans out of a frame in a promo for "Aami Daakini Aahat," airing June 23 at 8 PM on Sony.
Aami Daakini

Summary: आमी डाकिनी’ शो की कहानी, कास्ट और टाइम – जानिए क्यों है यह सबसे अलग

"आमी डाकिनी" एक रहस्यमयी प्रेम कहानी है, जहाँ डाकिनी अपने पिछले जन्मों के प्यार को पाने लौटती है। शीन दास के दमदार अभिनय से सजी यह सीरियल रोमांस, हॉरर और थ्रिल का अनोखा संगम है।

Aami Dakini Story: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर रोमांच और रहस्य से भरपूर एक नया शो दस्तक देने को तैयार है “आमी डाकिनी”। “आहट” जैसे थ्रिलर से दर्शकों को रोमांचित करने के बाद अब चैनल एक और रहस्य और भावनाओं से भरी प्रेम कहानी लेकर आया है, जो समय और जीवन की सीमाओं को पार करती है।

डाकिनी, एक ऐसी रहस्यमयी स्त्री है, जिसे खोया हुआ प्रेम वापस पाने की लालसा है। उसका अतीत सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक अधूरी आत्मा की पुकार है। कई जन्मों से अपने प्रिय की तलाश में भटकती डाकिनी, हर जन्म में उसी प्रेम को फिर से पाने का प्रयास करती है। वह किसी इतिहास के कोने में दबी कोई आवाज नहीं, बल्कि एक ऐसी ताकत है, जो अपनी प्रेम गाथा को अधूरी नहीं रहने देना चाहती।

डाकिनी का किरदार सम्मोहक है उसकी सुंदरता और रहस्यमय आभा किसी को भी अपनी ओर खींच सकती है, लेकिन उसकी दुनिया में प्रवेश करना हमेशा सुरक्षित नहीं होता। जब वह अपने खोए हुए पति की तलाश में बढ़ती है, तो उसके रास्ते में आने वाला हर व्यक्ति किसी गहरे रहस्य में उलझ जाता है। उसकी मौजूदगी रहस्य, आभास और अंधकार से लिपटी हुई है। यही द्वंद्व प्रेम और मृत्यु के बीच की बारीक रेखा इस शो की सबसे बड़ी खूबी है।

इस शो में डाकिनी की भूमिका निभा रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री शीन दास। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए शीन ने कहा, “यह किरदार उन सभी भूमिकाओं से बिलकुल अलग है जो मैंने अब तक निभाई हैं। डाकिनी बेहद गंभीर और कई जटिलताओं से भरा किरदार है, जिससे उसके पूरे अस्तित्व को चुनौती मिलती है। वह शक्तिशाली है, प्रबल है और निडर भी। इस किरदार को निभाने का सफर मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा है। इस सफर ने मुझे मानसिक और भावनात्मक रूप से उन पहलुओं को समझने का मौका दिया, जिन्हें मैंने कभी एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं छुआ था। कई बार ऐसा लगा जैसे रोंगटे खड़े हो गए हों, कई पल आत्ममंथन से भरे थे, और कुछ पलों में मुझे बेहद स्वाभाविक, असहज भावनाओं से आमना-सामना करना पड़ा। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक डाकिनी की अप्रत्याशितता और उस अंधेरे से भरे, रोमांचक संसार को पूरी तरह पसंद महसूस करेंगे, जिसमें वह रहती है। यह केवल एक शो नहीं है, बल्कि भावनात्मक रोलरकोस्टर है जो शुरुआत से अंत तक दर्शकों को बांध कर रखेगा।”

यह शो केवल एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक गहराई से भरी एक प्रेम कथा है, जो कल्पना और वास्तविकता के बीच बहती है। इसमें हल्का हॉरर है, इमोशनल ड्रामा है, और एक शानदार विज़ुअल ट्रीट है, जो दर्शकों को हर एपिसोड में बांधे रखेगा। रहस्य, रोमांच, प्रेम और दर्द ये सभी तत्व इसमें खूबसूरती से बुने गए हैं।

“आमी डाकिनी” 23 जून से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे प्रसारित होगा, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और SonyLIV पर।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...