Kajol on Nysa Devgan joining Bollywood
Kajol on Nysa Devgan joining Bollywood

Overview: बॉलीवुड में एंट्री लेंगी न्यासा देवगन?

काजोल ने बेटी न्यासा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर कहा कि वह फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं और अभी फिल्मों में आने का कोई तय प्लान नहीं है।

Kajol on Nysa Devgan joining Bollywood: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी आए दिन कोई ना कोई फोटोज वायरल होती ही रहती है। न्यासा ने भले ही अभी बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो, लेकिन उसके पहले ही फैंस के बीच वह काफी फेमस हो चुकी हैं और काफी लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। हालांकि लोगों के मन में सवाल यह भी उठता है कि क्या अपने पैरेंट्स की तरह न्यासा भी बॉलीवुड में कदम रखेंगी? इस बारे में हाल ही में काजोल ने अपना विचार शेयर किया है।

फिल्मी ज्ञान के एक इंटरव्यू में काजोल से जब उनकी बेटी न्यासा देवगन के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल किया गया तो काजोल ने इस पर खुलकर जवाब दिया।  जब उनसे पूछा गया कि जिस तरीके से राशा थडानी अपनी मां रवीना टंडन की तरह ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद बेहतरीन काम कर रही हैं तो क्या न्यासा देवगन भी अपने माता-पिता की विरासत को आगे ले जाएंगी? इस पर काजोल का जवाब आया कि “नहीं मुझे ऐसा तो नहीं लगता कि न्यासा ऐसा करेंगी, क्योंकि उन्हें फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं है”।

काजोल ने आगे कहा कि ‘मैं अपनी फैमिली के सभी बच्चों से प्यार करती हूं। इसलिए मैं चाहती हूं कि हमारे बच्चे वही काम करें, जिसमें वह खुश रह सकते हैं और जिसमें उनको खुशी मिलती है, वह उसमें ही सक्सेसफुल होंगे। 

काजोल ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि उनके बच्चों ने उनकी ही फिल्म ‘मां’ को अभी तक नहीं देखा है। काजोल ने यह भी बताया कि “मेरे बच्चों को मेरी फ़िल्में बिल्कुल पसंद नहीं आती है, क्योंकि मुझे उनमें रोने धोने का सीन करना पड़ा, जो मेरे बच्चे बिल्कुल पसंद नहीं करते और वह मुझे स्क्रीन पर भी रोते हुए देखना नहीं चाहते। युग और न्यासा मुझे स्क्रीन पर रोते हुए देखकर परेशान हो जाते हैं। कई बार मैंने बोला है कि यह फेक है, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आती। मुझे फिल्मों में रोते-धोते देखकर मेरे दोनों बच्चे काफी हिल जाते हैं। भले ही मैं उनको बता चुकी हूं कि यह नकली है लेकिन वह इस बात को नहीं समझते”’।

काजोल की अपकमिंग फिल्म की जाए तो वह हॉरर ट्विस्ट वाली फिल्म ‘मां’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह एक लिजेंडरी हॉरर ड्रामा फिल्म है, जो लोगों को काफी पसंद आ सकती है। काजोल की आगामी फिल्म में उनके अलावा रोनित रॉय, खेरिन शर्मा  और इंद्रनील सेनगुप्ता स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसकी मूवी की स्टोरी चंद्रपुर के इमेजिनरी विलेज में सेट की गई है। यह एक मां और उसकी बेटी की स्टोरी है, जो अपने पति की मिस्टीरियस डेथ के बाद अपने होमटाउन जाती हैं। वहां पहुंचने के बाद उन्हें एक काले अभिशाप के बारे में पता चलता है, जिससे उनके जान को भी खतरा हो जाता है।  काजोल अभिनीत फिल्म ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह हॉरर, सस्पेंस और इमोशन के कॉकटेल वाली मूवी को देखने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोगों को यह कितना पसंद आई।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...