दुनियां में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें मूवीज या वेब सीरीज पसंद न हो। आज कल ज्यादातर लोग वेब सीरीज के शौकीन है वहीं महामारी के चलते सिनेमा घरों में तो ताला लगा हुआ है लेकिन इस दौरान OTT प्लेटफॉर्म्स हमे एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जिसकी वजह से अब OTT प्लेटफॉर्म्स को सभी लोग पसंद करने लगे है। वहीं अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हे क्राइम सीरीज पसंद है तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए ही है। क्राइम सीरीज की खासियत है कि, हर एपिसोड के साथ नया ट्विस्ट, हर गुजरते घंटे के साथ नया थ्रिल और आखिर तक ऐसा सस्पेंस कि कब क्या होगा कहा नहीं जा सकता। यहीं वह है कि, क्राइम सीरीज ज्यादातर लोगो को पसंद आती है।

 

वहीं आपको कुछ ऐसेही कमाल के कंटेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे। OTT पर आपको एक से एक क्राइम सीरीज मिलेगी जिसमें अपराध के गहरे साये हैं तो रहस्य की मोटी परतें भी हैं। जो एपिसोड दर एपिसोड छंटती है तो इंटरेस्ट और भी गहरा होता चला जाता है। जुर्म के आस-पास मंडराती हुई कुछ ऐसी क्राइम वेब सीरीज जिन्हें देखने बैठेंगे तो छह से सात घंटे कब गुजर जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। इसके साथ ही आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कहानियां लेकर आए है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

 

फैमिली मैन 2

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक है मनोज बाजपेयी। वहीं मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली फैमिली मैन का यह दूसरा सीजन है। इस सीरीज का पहला सीजन भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद अब दूसरा सीजन आया है और इस सीजन को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। आपको बता दें कि, फैमिली मैन के दूसरे सीजन का लोगों को शिद्दत से इंतजार था जिसके बाद 4 जून को लोगो का इंतजार ख़त्म हुआ। साथ ही ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि इंतजार का फल मीठा होता है। फैमिली मैन टू अपने पहले भाग से कहीं ज्यादा उम्दा और कसी हुई नजर आती है। पुराने किरदारों ने तो बखूबी अपना काम अदा किया है साउथ एक्ट्रेस समांथा ने अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवा दिया है। अगर आप ने अभी तक यह सीरीज नहीं देखि तो अमेज़न प्राइम वीडियो में आज ही देखें।

 

सेक्रेड गेम्स

क्राइम वेब सीरीज की बात जब भी बात होती है तो सेक्रेड गेम्स का नाम सबसे पहले आता है। क्राइम सीरीज की लिस्ट में इस वेब सीरीज को भुलाया ही नहीं जा सकता। इस सीरीज में बॉलीवुड के उम्दा कलाकार है आपको बता दें कि, सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई है। और इनके लाजवाब अभिनय ने इस वेबसिरीज के दोनों सीजन को शानदार बना दिया था। अगर आपने यह सीरीज अभी तक नहीं देखी तो आज ही देखें। आपको इस सीरीज में भरपूर सस्पेंस और एंटरटेनमेंट है इस सीरीज को देखते समय आप एक मिनिट भी बोर नहीं हो सकते।

 

पाताललोक

पाताललोक एक ऐसी वेब सीरीज है जिसे आप एक बार में ही पूरा देखना पसंद करेंगे क्योंकि इस सीरीज में भरपूर और जबरदस्त सस्पेंस है। इस सीरीज को डिफाइन करने के लिए एक ही नाम काफी है “इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी।” पाताल लोक वेब सीरीज एक इंस्पेक्टर की कहानी जिसे एक जाने माने पत्रकार पर हुए हमले की खोजबीन करनी है। इस कहानी में हर एक एपिसोड कहानी में एक नए किरदार के साथ कुछ नया मोड़ लेती है। इस सीरीज में क्राइम को भी इतने डीप में बताया है की आप इमोशनल भी हो जाएंगे।

 

असुर

असुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे अध्यात्म और अपराध को एक साथ मिलाकर जुर्म की दुनिया की कहानी तैयार की गई है। इस सीरीज में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अरशद वारसी, बरुण सोबती और शारिब हाशमी है। इस वेब सीरीज की कहानी माइथोलॉजी और क्राइम के बीच की महीन सी लकीर को आर पार करके तैयार हुई है। सीरीज की कहानी बहुत दिलचस्प है अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी तो आज ही देखे।

 

मिर्जापुर

मिर्जापुर के दो सीजन है और दोनों ही सीजन को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। पहला सीजन आने के बाद से ही सबको मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन का इंतजार था। पहली पेशकश के बाद से ही मिर्जापुर टू मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक थी। मिर्ज़ापुर डॉन और डॉन के गुर्गों की एक उम्दा क्राइम स्टोरी है। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी जैसे उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

 

यह भी पढ़े। 

Celebrity Beauty Tips – प्रियंका चोपड़ा विश्वास करती है घरेलु नुस्खों पर, बताया ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com