Aamir Khan and Gauri Sprat at the Screening of Sitaare Zameen Par
Aamir Khan and Gauri Sprat

Summary: फिल्म "सितारे ज़मीन पर" की स्क्रीनिंग में आमिर खान और गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट

आमिर खान फिल्म "सितारे ज़मीन पर" की स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट और बेटे आज़ाद संग हाथ में हाथ पकड़े नजर आए। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।

Aamir and Gauri: एक्टर आमिर खान 3 साल के बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं और उनकी इस फिल्म का नाम “सितारे जमीन पर” है। इस फिल्म को आमिर की 2007 की फ़िल्म तारे ज़मीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है। आमिर इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और कल फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे और उनके हाथ को पकड़े हुए पोज़ देते हुए देखे गए। इस मौके पर आमिर के बेटे आजाद राव खान भी थे। 

आमिर खान करीब 3 साल बाद थिएटर में वापसी करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम “सितारे जमीन पर” है, जिसका प्रमोशन करने में वह बेहद व्यस्त हैं। इस फिल्म की तारीफ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और लेखिका सुधा मूर्ति भी कर चुकी हैं। ऐसे में इस फिल्म की ओपनिंग शानदार होने के कयास लगाए जा रहे हैं। कल इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे। इसमें खास बात यह थी कि दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आए। साथ में आमिर के छोटे बेटे आजाद राव खान भी मौजूद थे। 

आमिर खान ने न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का हाथ पकड़ा था बल्कि अपने छोटे बेटे आजाद का हाथ भी थामा हुआ था। तीनों हाथ पकड़े हुए मुस्कुराते हुए पैप्स से फोटो क्लिक करवाने में व्यस्त नजर आए। इंस्टाग्राम पर पैपराज़ी अकाउंट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ स्क्रीनिंग हॉल के एंट्रे गेट की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के ठीक सामने दोनों हाथ पकड़े हुए तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। जब आमिर के बेटे आजाद अपनी पापा की ओर बढ़े तो आमिर ने उनका हाथ भी थाम लिया।

आमिर खान ने ऑफ व्हाइट शेड में जोधपुरी सूट पहना था, जबकि गौरी स्प्रैट ने गोल्डन बॉर्डर वाली पेस्टल ग्रीन कलर की सिम्पल साड़ी पहनी थी। आजाद राव खान ने ब्लू कलर का सूट पहना था। ये तीनों आमिर, गौरी और आजाद ने फिल्म के पोस्टर के सामने पोज दे रहे थे। आमिर ने इस साल मार्च में मुंबई में अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया। तब से वह गौरी के साथ कई ईवेंट में नजर आ चुके हैं। आमिर ने पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी की थी।

आमिर खान की फिल्म “सितारे जमीन पर” की स्क्रीनिंग पर कई बड़े नाम नजर आएं, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, विक्की कौशल, “तारे जमीन पर” के एक्टर दर्शील सफारी, जेनेलिया देशमुख के साथ रितेश देशमुख, आमिर खान की बेटी इरा और उनके पति नूपुर शिकारे, हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी सोनिया कपूर शामिल हैं। 

“सितारे जमीन पर” 2007 की हिट फिल्म “तारे जमीन पर” का सीक्वल है। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है, जिसमें आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो विशेष जरूरतों वाले बच्चों की टीम को लीड करते हैं। यह अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर की पहली फिल्म है। स्पैनिश फिल्म कैंपियोन्स की रीमेक वाली इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी हैं। “सितारे जमीन पर” की रिलीज डेट 20 जून है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...