Summary: कैमरों से परेशान गौरी स्प्रैट ने जताई नाराजगी
मुंबई में आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पैपराजी पर नाराज होकर कहती दिखती हैं, “कौन बुलाता है आपको? बार-बार कैमरों से घिरने के बाद गौरी की झुंझलाहट साफ झलकती है।
Gauri Spratt Loses Patience: बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को जैसे ही पैपराजी ने कैमरे में कैद करने की कोशिश की, वह परेशान हो गईं। उन्हें गुस्सा तक आ गया। उनका यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार से उतरते ही गौरी को फोटोग्राफर्स फॉलो करने लगे। तब उनका गुस्सा देखने वाला था, उन्होंने तो उनसे यहां तक कह दिया कि कौन बुलाता है आप लोगों को।
गौरी का फूटा गुस्सा
बांद्रा में काम के लिए निकलते समय उन्हें फोटोग्राफरों ने घेर लिया, जिससे वह नाराज हो गईं। गौरी स्प्रैट के चेहरे का एक्सप्रेशन, उनका सवाल पूछने का तरीका और गुस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जब कैमरे लगातार उनका पीछा कर रहे थे, तो उन्होंने दो टूक कहा – “आप लोग मेरा पीछा क्यों कर रहे हैं? प्लीज मुझे अकेला छोड़ दें।” इतना ही नहीं, उन्होंने अपने साथ चल रही एक महिला से भी पूछा, “कौन बुलाता है इन्हें?”
गौरी की प्राइवेसी पर आ गया फोकस
यह पहली बार नहीं है जब गौरी ने पैपराजी से दूरी बनाने की कोशिश की हो। इससे पहले भी उन्हें कई मौकों पर कैमरों से बचते हुए देखा गया है, चाहे वह उनकी शाम की वॉक हो या किसी कैफे के बाहर की मुलाकात। दिलचस्प बात यह है कि आमिर के साथ उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही बार पोज दिया है, वह भी “सितारे जमीन पर” की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
मार्च में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने पहली बार खुलकर बताया कि वह गौरी के साथ रिलेशनशिप में हैं। गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और प्रोफेशन से फैशन, स्टाइलिंग और डिजाइन के क्षेत्र से जुड़ी हैं। उन्होंने ब्लू माउंटेन स्कूल से पढ़ाई की है और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स, लंदन से 2004 में स्टाइलिंग और फोटोग्राफी की डिग्री हासिल की। वह आधी तमिलियन और आधी आयरिश हैं। उनसे पहले के रिश्ते से उनका एक छह साल का बेटा भी है।
आमिर और गौरी का रिश्ता
आमिर खान ने कुछ समय पहले द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था, “गौरी और मैं दिल से शादीशुदा हैं। हम पूरी तरह एक-दूसरे के लिए कमिटेड हैं। औपचारिक शादी करना है या नहीं करना है, यह हम बाद में तय करेंगे।” दोनों के बीच उम्र का 14 साल का अंतर जरूर है, आमिर 60 के और गौरी 46 की हैं लेकिन उनके रिश्ते की समझ और अपनापन उम्र से कहीं परे है।
25 साल पुरानी दोस्ती, डेढ़ साल पुराना रिश्ता
आमिर ने बताया कि वह और गौरी एक दूसरे को करीब 25 सालों से जानते हैं। हालांकि लगभग डेढ़ साल पहले उनकी दोस्ती प्यार में बदली। इस रिश्ते को उन्होंने आमिर के 60वें जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक किया। आमिर ने उस समय कहा था कि वे अब “काफी सिक्योर” महसूस करते हैं और उन्हें इसे छिपाने की जरूरत नहीं लगती।
