Summary: बुढ़ापे में इंटिमेसी पर नीना गुप्ता बोलीं, - 'ऐसा मत सोचो कि 80 साल की उम्र में रोमांस की इच्छा नहीं होती..'
नीना गुप्ता अब जल्द ही फिल्म मेट्रो इन दिनों में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसे बुढ़ापे में फिर से इश्क हो जाता है।
Neena Gupta on Intimacy: वेब सीरीज़ पंचायत में ‘मंजू देवी’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली नीना गुप्ता अब जल्द ही फिल्म मेट्रो इन दिनों में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में वह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसे उम्र के इस पड़ाव पर आकर फिर से इश्क हो जाता है। इसी टॉपिक पर बात करते हुए नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बातों को खुलकर रखा। वैसे भी नीना गुप्ता हमेशा से अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस इंटरव्यू में उन्होंने बुज़ुर्ग महिलाओं की रोमांटिक इच्छाओं और समाज की सोच को लेकर क्या कुछ कहा है।
बुढ़ापे में इंटिमेसी पर नीना गुप्ता का क्या कहना है
अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि इंसान किसी भी उम्र में प्यार, अपनापन और नज़दीकी चाहता है। यह सिर्फ जवान लोगों तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि अफ़सोस की बात है कि जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, हमारी सोसाइटी उनसे उम्मीद करता है कि वे अपनी इच्छाओं और सपनों को छोड़ दें। नीना गुप्ता ने कहा कि 40, 50 या 80 साल की महिला भी चाह सकती है कि कोई उसे समझे, उससे प्यार करे। लेकिन सोसाइटी कहता है कि अब तो तुम्हारी उम्र हो गई है, अब क्या ज़रूरत है इन सबकी? जबकि मर्दों को हर उम्र में नई शुरुआत करने की छूट मिलती है।
महिलाओं की इच्छाएं
नीना का कहना है कि महिलाओं को अपनी पहचान और इच्छाओं को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उम्र बढ़ने का मतलब ये नहीं कि आपकी ज़िंदगी खत्म हो गई है। हर उम्र में इंसान को अपनी खुशी और प्यार पाने का हक है। महिला और पुरुष की तुलना पर मीना ने कहा कि पुरुष आज भी उम्र के किसी भी पड़ाव पर जो मन में आता है, वह करते हैं। लेकिन, 50 साल की उम्र के बाद महिलाएं अपनी खुशियां भूल जाती है, लेकिन क्या उनके अंदर इच्छाएं नहीं होती हैं? उनके अंदर भी इच्छाएं होती है, लेकिन समाज के चलते वह चुप रहती है।
खुद को फिट रखना है जरूरी
इंटरव्यू में नीना ने कहा कि आजकल कुछ महिलाएं 50 साल की उम्र में भी जिम जाती है, खुद को फिट रखती है, क्योंकि उनके अंदर जीने की अधिक इच्छाएं है। इच्छाएं सभी के अंदर होनी चाहिए, तभी उसका असर चेहरे पर भी दिखाई देता है। जब तक सांस चल रही है, सपने देखना नहीं छोड़ना चाहिए।
सुर्खियों में हमेशा रही हैं नीना गुप्ता
आपको बता दें कि नीना गुप्ता की ज़िंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। एक समय उनका अफेयर वेस्ट इंडीज़ के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ था, जिनसे उन्हें एक बेटी मसाबा हुई। नीना ने मसाबा की परवरिश अकेले की और यह साबित किया कि एक महिला अकेले भी हर जिम्मेदारी निभा सकती है। इसी कारण उन्हें एक मजबूत महिला के रूप में जाना जाता है। नीना गुप्ता हमेशा से ही अपनी बात बेबाकी से रखती आई हैं, और उनकी आने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों में भी उनका किरदार कुछ ऐसा ही है
