Neena Gupta ‘Choli ke Peeche' to ‘Panchayat’
Neena Gupta opens up on OTT stardom after Panchayat

Overview:पंचायत के बाद मिली है, मेरे काम को पहचान - नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने बताया कि पंचायत से पहले छोटे शहरों में लोग उन्हें सिर्फ 'चोली के पीछे' गाने से ही जानते थे। जबकि उन्होंने बधाई हो और सांस जैसे प्रोजेक्ट्स में बेहतरीन काम किया है। अब ओटीटी शोज से उन्हें पहचान मिली है।

Neena Gupta ‘Choli ke Peeche’ to ‘Panchayat’ : बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान। अपने करियर और पहचान को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पॉपुलर ओटीटी वेब सीरीज “पंचायत” से पहले छोटे शहरों में लोग उन्हें उनकी फिल्म खलनायक के मशहूर गाने “चोली के पीछे” से ही जानते थे। नीना गुप्ता ने कहा कि कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में बढ़िया काम करने के बावजूद भी उनकी पहचान अक्सर सिर्फ इस गाने से जुड़ी रहती थी। लेकिन, अब ऐसा नहीं रह गया है। अब लोग मुझे और मेरे काम को जान रहे हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन बढ़ने से सालों बाद मिल रहा है, मेहनत का फल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की इंटरव्यू के दौरान कहीं बात आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें नीना गुप्ता ने बताया कि छोटे शहरों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का चलन कम है। जिसकी वजह से उनकी नई और बेहतर भूमिकाओं तक पहुंच नहीं हो पाती है। और कई बार मैंने देखा है कि लोगों को यह तक नहीं पता कि मैंने बधाई हो और सांस में क्या किरदार निभाए हैं।

छोटे शहरों में आज भी “चोली के पीछे” वाली लड़की के तौर पर थी पहचान

नीना गुप्ता कहती हैं, “छोटे शहरों में आज भी मेरी पहचान सिर्फ ‘चोली के पीछे’ वाली लड़की के तौर पर थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर आपके चाहे लाखों फॉलोअर्स हों, पर असली पहचान तो आपके काम और मेहनत से ही बनती है”। नीना गुप्ता का यह बयान इस बात को दर्शाता है। एक कलाकार की सच्ची लोकप्रियता केवल सोशल मीडिया या कोई एक पॉपुलर गाना कर लेना नहीं है। बल्कि उन्हें अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनानी पड़ती है।

पंचायत में मंजू देवी दुबे के सरल किरदार से बनाई नई पहचान

नीना गुप्ता ने वेब सीरीज पंचायत में मंजू देवी दुबे का किरदार निभाया है। जो एक छोटे से गांव फुलेरा की मुखिया होती हैं। पंचायत में उनके अभिनय ने एक नई पहचान बनाई है। और मंजू देवी के किरदार से लोगों के दिलों में बस गई हैं। नीना गुप्ता कहती हैं, उनके लिए ये अनुभव एक सिख की तरह था। जिससे उन्होंने अपने करियर और पहचान को नए नजरिए से देखना शुरू किया है।

फिल्मों और वेब शोज में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नीना गुप्ता ने साबित किया है। कि उम्र केवल एक नंबर है और आर्टिस्ट की असली खूबसूरती उसकी बेहतरीन कला होती है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...