Summary: नीना गुप्ता ने खो दिया 'टेनेट' का मौका, डिंपल कपाड़िया को ऐसे मिला हॉलीवुड ब्रेक

नीना गुप्ता ने ‘टेनेट’ के लिए दिया था ऑडिशन, लेकिन रोल मिला डिंपल कपाड़िया को। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में डिंपल ने निभाया अहम किरदार।

Neena Gupta Hollywood Movie: आप वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो आपने हाल ही में रिलीज हुई लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 4 को देख ही लिया होगा। इस सीजन में फिर से सचिव जी (जितेंद्र कुमार) की वापसी होती है और कहानी का मुख्य केंद्र फूलपुरा पंचायत चुनावों को लेकर मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच का संघर्ष बनता है।

नीना गुप्ता ने ‘मंजू देवी’ के किरदार में जबरदस्त परफॉर्म किया है। नीना ही इस सीजन की सबसे मजबूत कड़ी हैं। वैसे तो नीना गुप्ता को पहले भी कई सराहनीय और सफल फिल्मों में देखा जा चुका है और उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है लेकिन उन्हें अपने करियर में कई रिजेक्शन्स का सामना भी करना पड़ा।

एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद खुलासा किया कि किस तरह हॉलीवुड की एक फिल्म का बड़ा मौका उनके हाथ से फिसल गया। नीना गुप्ता ने क्रिस्टोफर नोलन की साल 2020 में आई साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘टेनेट’ के लिए प्रिया सिंह नाम के किरदार का ऑडिशन दिया था। इसके लिए वह लॉस एंजेलिस तक गई थीं, लेकिन वह फाइनल लिस्ट में नहीं आ पाईं। बाद में यह भूमिका डिंपल कपाड़िया को मिल गई।

नीना गुप्ता ने मशहूर टॉक शो ‘व्हाट वुमन वांट सीजन 5’ में बताया है, “मैंने ‘टेनेट’ के लिए ऑडिशन दिया था, निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन के लिए। मैं सिर्फ एक दिन के लिए लॉस एंजेलिस गई थी उनसे मिलने और फिर वापस आ गई। पहले मैंने यहां से ऑडिशन रिकॉर्ड कर भेजा था। उन्होंने पांच महिलाओं को चुना था, लेकिन आखिरकार डिंपल को ये रोल मिल गया। मजेदार यह है कि डिंपल तो वहां गई भी नहीं थीं।” फिर उन्होंने हंसते हुए कहा, “अगर मैं डिंपल से मिलूंगी तो कहूंगी कि तू तो गई भी नहीं। ये डायरेक्टर की सोच होती है कि वह किरदार को कैसे देखता है। इसमें कुछ कहा नहीं जा सकता।मैं हमेशा ऑडिशन में फेल हो जाती हूं। अगर ऑडिशन न हो, तो मैं बढ़िया काम करती हूं। लेकिन जहां ऑडिशन होता है, मैं रिजेक्ट हो जाती हूं।”

डिंपल कपाड़िया ने टेनेट फिल्म में मुंबई के एक हथियार डीलर की रहस्यमयी पत्नी प्रिया का किरदार निभाया है। वे पहले ही बता चुकी हैं कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था। जब उन्हें इस फिल्म के लिए कॉल आया, तो उन्होंने इसे एक मज़ाक समझा था। उन्होंने अनिच्छा से ऑडिशन दिया और मुंबई में ही क्रिस्टोफर नोलन से मुलाकात की। डिंपल ने उस अनुभव को याद करते हुए कहा था, “मैं तो सिर्फ नोलन के साथ एक तस्वीर खिंचवाने गई थी। लेकिन जब रोल मिला, तो मैं बहुत घबरा गई थी।” ‘टेनेट’ फिल्म डिंपल कपाड़िया की हॉलीवुड में पहली फिल्म थी और ये फिल्म वैश्विक स्तर पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...