Summary: 50+ में भी फैशन गोल्स देती हैं नीना गुप्ता, देखिए उनके स्टाइलिश लुक्स

‘पंचायत 4’ की मंजू देवी यानी नीना गुप्ता रियल लाइफ में भी किसी स्टाइल आइकन से कम नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने स्टाइलिश लुक्स शेयर कर फैंस को फैशन इंस्पिरेशन देती रहती हैं।

Neena Gupta Style: ‘पंचायत सीजन 4’ की ‘प्रधान’ यानी नीना गुप्ता असल जिंदगी में एक स्टाइल क्वीन हैं। इसमें कोई शक नहीं है। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और वह अक्सर वहां अपने खूबसूरत लुक्स शेयर करती रहती हैं। जो महिलाएं 50 की उम्र पार कर चुकी हैं और अपने वॉर्डरोब में नीना गुप्ता जैसा स्टाइल शामिल करना चाहती हैं, उनके लिए ये लुक्स किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं नीना गुप्ता के कुछ ऐसे स्टाइलिश लुक्स पर, जो हर 50 प्लस महिला के लिए परफेक्ट माने जा सकते हैं।

सफेद रंग की हॉल्टर नेक गाउन में नीना गुप्ता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह आउटफिट बेहद मिनिमल है और पार्टी वियर के लिए एकदम परफेक्ट भी। इस लुक के साथ उन्होंने एक क्लच कैरी किया है और बालों को पीछे बांधकर आगे से दो लटें छोड़ी हैं, जो उन्हें और भी ग्रेसफुल बना रही हैं। मिनिमल मेकअप और सिम्पल एक्सेसरीज़ के साथ नीना का यह लुक बेहद सटल लग रहा है।

व्हाइट कलर की फ्रंट थाई-स्लिट ड्रेस में नीना गुप्ता बेहद ग्लैमरस डॉल लग रही हैं। इस आउटफिट में कॉलर नेकलाइन की खूबसूरत डिटेलिंग है, जिसे उन्होंने ब्राउन बेल्ट के साथ स्टाइल किया है। आंखों पर स्टाइलिश चश्मा और मिडिल पार्टिंग के साथ खुले बाल उनके लुक को और भी ज़्यादा परफेक्ट बना रहे हैं।

अगर आप किसी पार्टी में कुछ बोल्ड और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो नीना गुप्ता की यह ब्लैक कलर की स्ट्रैपी डिजाइन शॉर्ट ड्रेस एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस लुक में उन्होंने ऑक्सिडाइज़ चोकर नेकपीस पहना है और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगाया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं। हाथों में कैरी की गई खूबसूरत पोटली और उनका कॉन्फिडेंस इस लुक को और भी खास बना देता है।

नीना गुप्ता ने अपने वेकेशन के लिए व्हाइट और ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट ड्रेस चुनी, जिसकी स्लीव्स स्ट्रैपी स्टाइल में हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर कैरी किए और बालों को खुला छोड़ रखा है। अगर आप बीच वेकेशन पर जा रही हैं, तो इस तरह का लुक आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। मिनिमल मेकअप और हल्की एक्सेसरीज़ के साथ नीना का ये लुक एकदम रिफ्रेशिंग और रॉकिंग लग रहा है।

अगर आप अपनी साड़ी को एक नया ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो नीना गुप्ता से इंस्पिरेशन लें। उन्होंने ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है, जो उनके लुक को इंडियन और वेस्टर्न दोनों टच देता है। उन्होंने बालों को खूबसूरत जुड़ा बनाकर उसमें लाल गुलाब सजाए हैं। कजरारी आंखें और हाथों में लाल चूड़ियां उन्हें किसी अप्सरा से कम नहीं दिखा रहीं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...