Panchayat 4 team in pickleball court
Prime Video Instagram panchayat pickelball

Summary: पंचायत सीजन 4 का पिकलबॉल फोटोशूट वायरल, चुनावी कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा

पंचायत सीजन 4 का टेनिस-थीम फोटोशूट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कलाकारों का स्टाइलिश अवतार छा गया। वहीं, शो की कहानी गांव की चुनावी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को भावनात्मक और हास्य दोनों रूपों में जोड़ती है।

Panchayat Cast Viral Photos: जब देसीपन और फैशन का टकराव हो जाए, तो नतीजा कुछ वैसा ही होता है जैसा पंचायत सीजन 4 के फोटोशूट में देखने को मिला। ‘फुलेरा की गलियों’ से निकलकर कलाकार पहुंच गए टेनिस कोर्ट पर वो भी पूरी स्टाइल और स्वैग के साथ। प्राइम वीडियो ने इस बार प्रमोशन का जो तरीका चुना, उसने फैंस को चौंका भी दिया और हँसा भी दिया। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी हिट वेब सीरीज़ पंचायत सीज़न 4 का एक अनोखा प्रमोशनल फोटोशूट रिलीज़ किया है, जिसका नाम है ‘Pickleball Season in Phulera। इस अनोखे फोटोशूट में देसी फुलेरा के सितारे अचानक टेनिस कोर्ट में ग्लैमर के साथ उतरते नजर आए।

इस थीम के साथ जारी हुआ यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। शो के लीड एक्टर्स जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, फैजल मलिक और अशोक पाठक को इस बार ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता में नहीं, बल्कि विंटेज-एथलेटिक अवतार में देखा गया।

Panchayat Cast Viral Photos-Pickleball Season in Phulera
Prime Video Instagram: Pickleball Season in Phulera

किसी के हाथ में रैकेट तो किसी के सिर पर स्वेटबैंड और सभी के चेहरे पर वही मासूम, प्यारी-सी पंचायत वाली स्माइल।

Jitendra and Saanvika
Prime Video Instagram : Jitendra and Saanvika

टेनिस कोर्ट पर एक खुशमिजाज जोड़ी सचिव जी और रिंकी कुछ इस अंदाज में नज़र आए। पहली तस्वीर में सानविका ने नीले टेनिस आउटफिट और हेडबैंड में लकड़ी की स्टूल पर खड़ी होकर जितेंद्र को पीछे से गले लगाती है। दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं और दोनों की बॉन्डिंग कमाल लग रही है।

neena gupta
Prime Video Instagram: neena gupta

टेनिस कोर्ट में नीना गुप्ता ने शॉर्ट स्कर्ट पहनकर पोज़ दिए हैं। टीम लोकी का बैग भी उठा रखा है। वैसे भी वे हमेशा अपने ग्लैम अवतार को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन पंचायत में उनका देसी प्रधान का लुक सभी को भा रहा है।

Pickleball Season
Prime Video Instagram: Pickleball Season in Phulera

जहां आमतौर पर पंचायत शो को ग्रामीण राजनीति और हल्के-फुल्के हास्य के लिए जाना जाता है, वहीं यह नया लुक दर्शकों को एकदम फ्रेश फील दे रहा है। एक यूजर ने लिखा – “देख रहा है बिनोद?”, वहीं दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज में कहा – “पंचायत गई है विंबलडन”।

प्राइम वीडियो का यह प्रमोशनल कैम्पेन न केवल स्टाइलिश था बल्कि उसने यह दिखा दिया कि पंचायत जैसे रूटेड शो में भी नएपन की भरपूर गुंजाइश है।

Prime Video Instagram
Prime Video Instagram

अब बात करते हैं पंचायत सीजन 4 की कहानी की, जिसमें इस बार चुनावी जंग का पूरा तमाशा दिखाया गया है। मंनजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं, लेकिन असली चालें उनके पतियों प्रधानी जी और बनराकस चलते हैं। गांव का हर नुक्कड़, हर गली चुनावी रंग में रंगा नजर आता है। हालांकि शो को इस बार मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

लेकिन फिर भी, इस सीजन की सबसे बड़ी यूएसपी रही इसकी नॉन-स्टॉप पंचायत वाइब्स और कास्ट का पुराना जादू। चाहे वह जितेंद्र का एक लाइन का डायलॉग हो या सान्विका का चुपचाप मुस्कुराना हर सीन में वो पुराना प्यार फिर से जिंदा हो जाता है। और जो फैशन फोटोशूट हुआ, उसने जैसे शो को एक अलग स्पिन दे दी है अब पंचायत सिर्फ गांव की कहानी नहीं, बल्कि एक कल्चर बन गया है। देसीपन, ह्यूमर और फैशन के इस परफेक्ट मिक्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पंचायत क्यों हर दिल अज़ीज़ शो बना हुआ है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...