Summary: पंचायत सीजन 4 का पिकलबॉल फोटोशूट वायरल, चुनावी कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा
पंचायत सीजन 4 का टेनिस-थीम फोटोशूट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कलाकारों का स्टाइलिश अवतार छा गया। वहीं, शो की कहानी गांव की चुनावी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को भावनात्मक और हास्य दोनों रूपों में जोड़ती है।
Panchayat Cast Viral Photos: जब देसीपन और फैशन का टकराव हो जाए, तो नतीजा कुछ वैसा ही होता है जैसा पंचायत सीजन 4 के फोटोशूट में देखने को मिला। ‘फुलेरा की गलियों’ से निकलकर कलाकार पहुंच गए टेनिस कोर्ट पर वो भी पूरी स्टाइल और स्वैग के साथ। प्राइम वीडियो ने इस बार प्रमोशन का जो तरीका चुना, उसने फैंस को चौंका भी दिया और हँसा भी दिया। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपनी हिट वेब सीरीज़ पंचायत सीज़न 4 का एक अनोखा प्रमोशनल फोटोशूट रिलीज़ किया है, जिसका नाम है ‘Pickleball Season in Phulera’। इस अनोखे फोटोशूट में देसी फुलेरा के सितारे अचानक टेनिस कोर्ट में ग्लैमर के साथ उतरते नजर आए।
‘Pickleball Season in Phulera’ ने मचाई धूम
इस थीम के साथ जारी हुआ यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। शो के लीड एक्टर्स जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, फैजल मलिक और अशोक पाठक को इस बार ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता में नहीं, बल्कि विंटेज-एथलेटिक अवतार में देखा गया।

किसी के हाथ में रैकेट तो किसी के सिर पर स्वेटबैंड और सभी के चेहरे पर वही मासूम, प्यारी-सी पंचायत वाली स्माइल।
सचिव जी और रिंकी का नया अंदाज

टेनिस कोर्ट पर एक खुशमिजाज जोड़ी सचिव जी और रिंकी कुछ इस अंदाज में नज़र आए। पहली तस्वीर में सानविका ने नीले टेनिस आउटफिट और हेडबैंड में लकड़ी की स्टूल पर खड़ी होकर जितेंद्र को पीछे से गले लगाती है। दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं और दोनों की बॉन्डिंग कमाल लग रही है।
ग्लैमरस और स्टाइलिश नीना गुप्ता

टेनिस कोर्ट में नीना गुप्ता ने शॉर्ट स्कर्ट पहनकर पोज़ दिए हैं। टीम लोकी का बैग भी उठा रखा है। वैसे भी वे हमेशा अपने ग्लैम अवतार को लेकर चर्चा में रहती है लेकिन पंचायत में उनका देसी प्रधान का लुक सभी को भा रहा है।
फैंस की मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

जहां आमतौर पर पंचायत शो को ग्रामीण राजनीति और हल्के-फुल्के हास्य के लिए जाना जाता है, वहीं यह नया लुक दर्शकों को एकदम फ्रेश फील दे रहा है। एक यूजर ने लिखा – “देख रहा है बिनोद?”, वहीं दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज में कहा – “पंचायत गई है विंबलडन”।
प्राइम वीडियो का यह प्रमोशनल कैम्पेन न केवल स्टाइलिश था बल्कि उसने यह दिखा दिया कि पंचायत जैसे रूटेड शो में भी नएपन की भरपूर गुंजाइश है।

राजनीति, चालाकी और गांव की महक
अब बात करते हैं पंचायत सीजन 4 की कहानी की, जिसमें इस बार चुनावी जंग का पूरा तमाशा दिखाया गया है। मंनजू देवी और क्रांति देवी आमने-सामने हैं, लेकिन असली चालें उनके पतियों प्रधानी जी और बनराकस चलते हैं। गांव का हर नुक्कड़, हर गली चुनावी रंग में रंगा नजर आता है। हालांकि शो को इस बार मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
पुराना जादू अब भी बरकरार
लेकिन फिर भी, इस सीजन की सबसे बड़ी यूएसपी रही इसकी नॉन-स्टॉप पंचायत वाइब्स और कास्ट का पुराना जादू। चाहे वह जितेंद्र का एक लाइन का डायलॉग हो या सान्विका का चुपचाप मुस्कुराना हर सीन में वो पुराना प्यार फिर से जिंदा हो जाता है। और जो फैशन फोटोशूट हुआ, उसने जैसे शो को एक अलग स्पिन दे दी है अब पंचायत सिर्फ गांव की कहानी नहीं, बल्कि एक कल्चर बन गया है। देसीपन, ह्यूमर और फैशन के इस परफेक्ट मिक्स ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पंचायत क्यों हर दिल अज़ीज़ शो बना हुआ है।
