Summary: कोविड में शुरू हुई 'पंचायत' बनी सबसे पॉपुलर सीरीज़, अब सीजन 4 लाएगा बड़ा चुनावी ट्विस्ट!
कोविड के दौर में सादगी से शुरू हुई वेब सीरीज़ 'पंचायत' आज भारत की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बन चुकी है। अब 24 जून को आ रहे सीज़न 4 में पंचायत चुनाव के बीच फुलेरा में होगा असली टकराव और कई नए ट्विस्ट।
Panchayat Series Record: तीन अप्रैल 2020… जब सारी दुनिया कोविड-19 के डर से घरों में कैद थी तब एक साधारण-सी वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होती है। यह वो दौर था जब वेब सीरीज कम से कम भारतीय दर्शकों के लिए नई चीज हुआ करती थी। दरअसल, कोविड ने ही हिन्दुस्तानियों को वेब सीरीज से मिलवाया… यह कहना गलत नहीं है। एक शांत-सा गांव और कोई बड़ा बॉलीवुड नाम नहीं… इसी सादगी से शुरू हुई थी यह वेब सीरीज़, जिसने अब पूरे भारत में धूम मचा दी है। बात हो रही है ‘पंचायत‘ की। इस शो ने बिना किसी ज़्यादा प्रचार के धीरे-धीरे दर्शकों का दिल जीत लिया। इसकी खासियत इसकी सच्चाई से भरी कहानी, जिसमें गांव की जिंदगी को दिल छूने वाले अंदाज में दिखाया गया है।
उस वक्त इसकी रिलीज काफी ठंडी-सी थी। यह जरूर है कि समीक्षाओं में इसे खूब तारीफ मिली। कोविड के असर वाले दो साल में इसके चर्चे धीरे-धीरे बढ़े और आज भी इसे नए दर्शक मिलते ही जा रहे हैं। लोग इसे दो-दो, तीन-तीन बार भी देख चुके हैं। इसके तीसरे सीजन को अब तक 28.2 मिलियन (2.82 करोड़) बार देखा जा चुका है और 2024 की पहली छमाही में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज बन गई। इस सीरीज ने हीरामंडी और इंडियन पुलिस फोर्स जैसी बड़ी सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया। वजह साफ है, देखने वालों को इसकी सादगी, हल्की-फुल्की कॉमेडी, इमोशन्स और आम लोगों जैसे किरदारों से गहरा जुड़ाव महसूस हो रहा है।
एक्टर लगते हैं असली गांववाले
पंचायत, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती है। इसकी कहानी घूमती है अभिषेक त्रिपाठी के इर्द-गिर्द, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है और एक छोटे से गांव फुलेरा के पंचायत ऑफिस में सचिव की कम तनख्वाह वाली नौकरी करता है। तीन सीजनों में हमने देखा है कि कैसे वो गांव के अनोखे लोगों से दोस्ती करता है, ज़िंदगी के छोटे-बड़े सबक सीखता है और छोटी-छोटी मगर दिल से जुड़ी चुनौतियों का सामना करता है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की अदाकारी इतनी सच्ची लगती है कि लगता है जैसे वे असली गांव वाले ही हों।
पंचायत 4 आएगा 24 जून को
अच्छी बात यह है कि पंचायत का सीजन 4 इसी महीने आ रहा है। 24 जून 2025 को यह रिलीज होगा। बता दें कि ये रिलीज डेट खुद फैंस ने वोट करके तय की है। इस सीजन के ट्रेलर में एक बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है। फुलेरा की दो ताकतवर महिलाएं, मंजू देवी और क्रांति देवी, पंचायत चुनाव में आमने-सामने होंगी। इसमें दिखेगा मजेदार प्रचार और वही पुरानी दिल छूने वाली सादगी… लेकिन इस बार कुछ अधिक हलचल के साथ। सवाल यह है कि क्या अभिषेक इस बार अपनी बड़ी परीक्षा पास करेगा? पंचायत चुनाव में कौन जीतेगा? सीजन 4 लाएगा इन सब सवालों के जवाब… और कुछ नए सरप्राइज़ भी।
