web series

Web Series Update: अच्‍छे और उम्‍दा कंटेट वाली वेब सीरीज किसी मायाजाल की तरह होती है। जो दर्शकों को इस कदर बांध लेती है कि वे उसके सीजन दर सीजन देखने के लिए बेकरार रहते हैं। अच्‍छी सीरीज का नया सीजन आने की खबर मिलते ही एक ही दिन में उसे पूरा निपटाने के लिए वे घंटों टीवी स्‍क्रीन के सामने सब काम छोड़ बैठे रहते हैं। ये कुछ उसी तरह है जैसे 80 और नब्‍बे के दशक में या उससे पहले भी दर्शक अपनी पसंद की फिल्‍मों को कई कई बार देखने सिनेमाघरों के चक्‍कर लगाते थे। अब ओटीटी के बढ़ते मायाजाल ने दर्शकों को वेबसीरीज के सीजन्‍स की ऐसी लत लगाई है कि एक सीजन खत्‍म होते ही अगले सीजन के आने की आस लगा लेते हैं। ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही वेब सीरीज हैं दर्शक जिनके इतने बड़े प्रशंसक हैं कि वे अगले सीजन के स्‍ट्रीम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि साल 2023 में उनके मन को भाने वाली कौन कौन सी सीरीज के सीजन्‍स स्‍ट्रीम होने वाले हैं।

गुल्‍लक 4

GULLAK

गुल्‍लक हमारे बचपन की बैंक जिसमें सिक्‍के डाल अपने सपने पूरे करने की बाट जोहना। शायद ही ऐसा कोई हो जिसने ये न किया हो। लेकिन गुल्‍लक में जिंदगी के किस्‍सों को जमा कर उन्‍हें सीरीज के रूप में दिखा ‘गुल्‍लक’ के मेकर्स ने दर्शकों के दिलों में यादों के गलियारों तक जा अपनी पहुंच बना ली। इस सीरीज को देख ऐसा लगा कि जैसे अपने आस पास की ही कहानी हो। हर कोई कहीं न कहीं इससे खुद को जोड़ कर देख रहा था। इस सीरीज को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि मेकर्स इसके सीजन पर सीजन बना रहे हैं और लोग इसे पसंद भी खूब कर रहे हैं। दर्शकों को बता दें कि उनकी पसंदीदा गुल्‍लक में यादों के कुछ और सिक्‍के डाल मेकर्स इस साल इसका सीजन 4 लाने की तैयारी कर रहे हैं।

पंचायत 3  

PANCHAYAT

भारत में आधे से ज्‍यादा आबादी गांवों में बसती है। गांवों की जिंदगी और शहर के लोगों के बीच का अंतर इस सीरीज में दीपक कुमार मिश्रा ने बखूबी दिखाया है। गांवों में रहने वाले लोगों की सादगी और अपना बना लेने के गुण के साथ साथ एक दूसरे के सुख दुख में साथ रहना। ऐसे ही पहलुओं ने दर्शकों के दिलों को छुआ। इस सीरीज के दो सीजन बन चुके हैं। इसकी लोकप्रियता का आलम ये था कि सीजन 1 के बाद दर्शक इसकी कहानी से जुड़ खुद ही अगले पार्ट में आने वाली घटनाओं जैसे सचिव और रिंकी की प्रेम कहानी को ट्रेंड कर रहे थे। अब आगे की कहानी को लेकर पंचायत सीजन 3 के इस साल अप्रैल में स्‍ट्रीम होने की संभावना है।

द फैमिली मैन 3  

FAMILY MAN

मनोज बाजपेई की सादगी और बेहतरीन अदाकारी ने इस स्‍पाई थ्रिलर ने दर्शकों को टीवी स्‍क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर दिया था। घर बैठ ऐसी बेहतरीन सधी हुई कहानी के साथ दर्शकों को एक मसाला फिल्‍म का अनुभव कराया। पिछले सीजन में साउथ की बेहतरीन अदाकार सामंथा ने भी अपनी अदाकारी और एक्‍शन दिखा दर्शकों का सीरीज के प्रति क्रेज बढ़ा दिया था। अब दर्शक इसके अगले सीजन के जल्‍द से जल्‍द आने की राह देख रहे हैं। उम्‍मीद है कि 2023 में द फैमिली मैन का सीजन 3 रिलीज होगा।

आर्या 3

AARYA

मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड की अदाकारा ने ‘आर्या’ में बेहतरीन अदाकारी के जरिए ओटीटी प्‍लेटफार्म पर तहलका मचा दिया था। सुष्मिता का बॉलीवुड में सफर भले ही बहुत अच्‍छा न रहा हो लेकिन ओटीटी पर उनकी डेब्‍यू सीरीज से ही उन्‍हें दर्शकों का प्‍यार मिला। इस सीरीज में वे एक एंग्री यंग लेडी जैसी नजर आईं। सीरीज के अगले सीजन का टीजर भी रिलीज हो गया है। एक बार फिर वे बेहद दमदार रूप में नजर आने वाली हैं। आर्या के फैंस को ज्‍यादा दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। जल्‍द ही आर्या डिजनी हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होने वाली है।

खाकी द बिहार चैप्‍टर

KHAKI THE BIHAR CHAPTER

चोर पुलिस की कहानी बचपन से हमारे खेल में शामिल रही है। ऐसे में पुलिस और अपराध के खिलाफ उसकी जंग पर अगर कुछ दमदार देखने को मिलता है तो दर्शक उसके फैंस हो जाते हैं। ऐसी ही सीरीज रही नेटफ्लिक्‍स पर आई ‘खाकी- द बिहार चैप्‍टर’। इस सीरीज में करण टैकर की बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। इस सीरीज के डायलॉग्‍स ने भी लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । ‘ठोंक देंगे कपार में, आइए न हमरा बिहार में’ जैसे डायलॉग्‍स लोंगों की जुबान पर चढ़ गए। इस सीरीज का अगला सीजन 2023 में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाला है।

मिर्जापुर 3

अमेजन प्राइम की गैंगवार पर आधारित इस सीरीज का पहला सीजन हिट रहा। लोगों ने गुड्डु भैया और कालीन भैया के किरदारों को इस हद तक पसंद किया कि सोशल मीडिया पर उन पर रील्‍स और मीम्‍स की जैसे बाढ आ गई। अली फैजल और पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। दूसरे सीजन के जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स के बाद मेकर्स अगले सीजन की तैयारी में लग गए थे। हाल ही में सीजन 3 की शूटिंग खत्‍म हुई है। इसके साथ ही कालीन भइया और गुड्डू भइया के फैंस का भी इंतजार खत्‍म होने वाला है। जल्‍द ही सीरीज का अगला सीजन अमेजन प्राइम पर स्‍ट्रीम होने वाला है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...