googlenews
KAPIL SHARMA AND GURU RANDHAWA

Celebrity Update: कॉमेडियन एक्‍टर कपिल शर्मा अपने सिंगिंग टैलेंट को गाहे बगाहे अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ में दिखाते ही रहते हैं। उनकी सिंगिंग के दीवाने सिर्फ उनके फैंस ही नहीं है बल्कि सेलिब्रिटीज भी उनकी इस कला के कायल हैं। कपिल सिंगिग में करियर बनाना चाहते थे। लेकिन उन्‍होंने स्‍टैंडअप कॉमेडी के जरिए न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया। अब जल्द ही कपिल की सिंगिंग की ख्‍वाहिश पूरी होने वाली है। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ कपिल सिंगिंग में डेब्‍यू करने जा रहे हैं। जल्द ही कपिल अपने गाने के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं।

‘अलोन’ में सुनाई देगी कपिल की आवाज

GURU AND KAPIL
गुरु रंधावा के साथ गुनगुनाते नजर आएंगे कपिल शर्मा: Celebrity Update 4

कपिल ने लोगों को हंसाने गुदगुदाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है। हालांकि उनकी फिल्‍में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं थ‍ीं। हालांकि मल्‍टी टैलेंटेड कपिल को हमेशा से ही सिंगिंग का शौक रहा है। वे अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ में अक्‍सर ही अपनी आवाज का जादू दिखाते रहे हैं। अब जल्‍द ही ‘अलोन’ एल्‍बम में गुरु रंधावा के साथ नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ म्‍यूजिक एल्‍बम ‘अलोन’ का पोस्‍टर इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। गुरु रंधावा ने इस पोस्‍ट को शेअर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है ‘हम आप लोगों के साथ ‘अलोन’ की जानकारी शेअर करते हुए बेहद खुश हैं। मैं इसे दुनिया को सुनाने के लिए बेहद उत्‍साहित हूं। यह कपिल पाजी का डेब्‍यू सॉन्‍ग है।’ इस पोस्‍ट को देख न सिर्फ फैंस बल्कि सेलिब्रिटीज भी काफी उत्‍साहित हैं। रैपर बादशाह ने पोस्‍ट पर कमेंट कर लिखा ‘वाह क्‍या बात है। एक फ्रेम में दो रॉकस्‍टार। ’

कपिल मनोरंजन के हर आयाम में नजर आने को तैयार

KAPIL SHARMA
गुरु रंधावा के साथ गुनगुनाते नजर आएंगे कपिल शर्मा: Celebrity Update 5

बहुत कम लोग होते हैं जो कुछ ऐसा करने के लिए तैयार रहते हों जिसमें उनके हाथ तंग हों। कपिल उन लोगों में से हैं जो उनकी कमजोरी पर लगातार काम करते रहते हैं। कॉमेडी और सिंगिंग में तो वे अच्‍छे हैं ही लेकिन एक्टिंग में उनका जादू नहीं चल सका। उसके बावजूद वे एक्टिंग में खुद को तराशने की कोशिश में लगे रहते हैं। उनकी फिल्‍में ‘किस किस को प्‍यार करूं’ और फिरंगी कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं थी। लेकिन नंदिता दास के डायरेक्‍शन में बनी उनकी आगामी फिल्‍म ज्‍वीगाटो अभी से ही सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्‍म में कपिल शहाना गोस्‍वामी के साथ मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा छोटे पर्दे, बड़े पर्दे और ओटीटी प्‍लेटफार्म से लेकर अब सिंगिंग कर अपने बहुआयामी हुनर का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। यही नहीं कपिल ने अपने ही शो पर खुलासा किया था कि जल्‍द ही वे राइटिंग में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं। वे एक किताब लिख रहे हैं। तो ये कहना गलत नहीं है कि वे पर्दे के आगे से पर्दे के पीछे तक अलग अलग किरदारों को निभाते नजर आएंगे।

Leave a comment