गिन्नी चतरथ की बेबी शावर पार्टी में ‘द कपिल शर्मा’ शो की पूरी टीम के साथ ही टेलीविजन और बॉलीवुड जगत से भी कई लोग शामिल हुए। पार्टी की तस्वीरों में गिन्नी क्वीन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का गाउन और सिर पर टियारा लगाना हुआ है जिसमें उनका लुक काफी प्यारा लग रहा है।
View this post on InstagramPicture From #KapilSharma And #GinniChatrath Baby Shower #TheKapilSharmaShow #TKSS
इस दौरान की तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी दोनों को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि गिन्नी चतरथ के बेबी शावर से जुड़ी कई फोटो पंजाबी सिंगर जोरा रंधावा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं। इन फोटो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ के साथ नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े-
