कपिल शर्मा के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था जब वह डिप्रेशन में चले गए थे जिसकी वजह से वह हद से ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके जीवन में एक ऐसे इंसान की एंट्री हुई जिसकी वजह से न सिर्फ कपिल ने अपनी ड्रिंक की बुरी लत से निजात पाई बल्कि फिर से खुद को ​एक बार फिर से खड़ा किया। क्या आप जानते हैं ये कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा की बचपन की दोस्त, गर्लफ्रेंड और अब उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हैं। 

पत्नी ने बदली जिंदगी:

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने पिछले साल 13 दिसंबर, 2018 को शादी की थी। बता दें कि शादी के बाद गिन्नी ने कपिल को पूरी तरह से बदल दिया। गिन्नी की वजह से ​कपिल शराब की लत से छुटकारा पा सके। वहीं एक बार फिर उन्होंने टीवी की दुनिया में धमाकेदार वापसी की। वहीं टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में लगातार जगह बनाए हुए है। 

कपिल को लेकर भारती ने किया खुलासा:

ये बात कम लोग ही जानते हैं कि कॉमेडियन भारती सिंह एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा को भाई मानती हैं। वहीं जब कपिल का बुरा वक्त चल रहा था उस वक्त भारती उनके लिए काफी फिक्रमंद थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने कपिल कीन निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले। भारती ने कहा, ‘जीवन में हर किसी को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। मैं खुश हूं कि कपिल ने दमदार वापसी की है। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने काफी तरक्की की यहां तक उन्होंने लग्जरी कारें और बड़े-बड़े घर खरीदे हैं।’ 
इसी इंटरव्यू में भारती ने आगे कहा, ‘शादी के बाद कपिल शर्मा की लाइफ में काफी चेंज आया। जहां शादी के पहले कपिल रोजाना पार्टी किया करते थे, वहीं अब वह सुधर चुके हैं। यहीं नहीं अब वह शराब, सिगरेट और किसी भी तरह के नशे से दूर है। वह काम खत्म होते ही 10.30 तक घर के लिए निकल जाते हैं। ये कहना गलत नहीं कि शादी के बाद गिन्नी ने कपिल को पूरी तरह बदल दिया।