Kapil Sharma Show Update: कॉमेडी शो द कपिल शर्मा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ नजर आ रहा है और यहां सारे सेलेब्स अपने-अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए पहुंचते रहते हैं और पूरी टीम उनका और दर्शकों का बेहतरीन तरीके से स्वागत करते हुए हंसी मजाक करती नजर आती है। अब तक दर्शकों ने शो में कपिल शर्मा के साथ चंदन प्रभाकर, अली असगर,कृष्णा अभिषेक समेत तारों ने अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है और कुछ लोगों ने इस शो को अलविदा भी कह दिया है जिन्हें आज भी दर्शक मिस करते हैं। शो से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है वह फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं क्योंकि उनका एक चहेता सितारा एक बार फिर इसमें वापसी करने जा रहा है।
शो में हुई सपना की एंट्री
कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक लंबे समय तक कपिल शर्मा के इस शो का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दर्शकों का अपने अलग-अलग किरदारों के जरिए खूब मनोरंजन किया है। इस कॉमेडी शो में कृष्णा को सपना का किरदार निभाते हुए देखा जाता था और दर्शकों को यह बहुत पसंद आता था। मैं कर्ज के साथ पैसों की अनबन के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था और लंबे समय से उनका इसका हिस्सा बन की बातें कहीं जा रही है। हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्होंने इस शो का हिस्सा ना बनने की बात की थी लेकिन अब जो वीडियो सामने आई है उसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।
सलमान के गाने पर एंट्री
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरी तरह से सपना के गेटअप में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म का गाना सजना बज रहा है और वह चप्पू चलाते हुए एंट्री लेते दिखाई दे रहे हैं। उनकी एंट्री के साथ ही जोर-जोर से सीटी बजाने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है।
फिर खुलेगा मसाज सेंटर
कॉमेडियन ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि वह वापस आ गए हैं और अब जल्दी सपना का मसाज पार्लर भी खुलने वाला है। उनके ये बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं और अब दर्शकों को बेसब्री से उन्हें शो में देखने का इंतजार है।
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन बहुत टाइम से शो का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने के बारे में कहा था। जिसे अनसुना किया जा रहा था और इसी बात के चलते अनबन के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था।
कृष्ण के शो छोड़ने के बाद कहा जा रहा था कि उनकी कपिल शर्मा के साथ कोई लड़ाई हुई थी जिस वजह से उन्होंने शो को छोड़ा है लेकिन कपिल और कृष्णा दोनों ही है क्लियर कर चुके हैं कि उनके बीच में कोई भी लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है वह एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और उन्हें साथ में काम करना भी अच्छा लगता है।
