Overview: कीकू शारदा से कृष्णा अभिषेक संग झगड़े पर पूछा गया सवाल
कॉमेडी की दुनिया में अपनी जुगलबंदी के लिए मशहूर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हाल ही में हुआ एक झगड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है।
Kiku Sharda Fight with Krushna Abhishek: कॉमेडी की दुनिया में अपनी जुगलबंदी के लिए मशहूर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हाल ही में हुआ एक झगड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। यह घटना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की रिहर्सल के दौरान हुई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद चारों तरफ चर्चा का विषय बन गया है।
वीडियो में दोनों के बीच ‘टाइमिंग’ को लेकर बहस होती दिख रही है। एक तरफ कीकू शारदा कहते हैं, “मैं टाइम पास कर रहा हूँ?”, तो वहीं कृष्णा अभिषेक गुस्से में कहते हैं, “तो ठीक है फिर, आप कर लो… मेरे को कोई प्रॉब्लम नहीं है, मैं जाता हूं यहां से।” इस पर कीकू अपनी बात रखते हुए कहते हैं, “बात वो नहीं है, बात ये है कि अगर मुझे बुलाया गया है तो अपना खत्म कर लूं ना पहले।”
क्रू मेंबर्स ने की शांत करवाने की कोशिश
उनकी इस बहस के बीच सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स उन्हें शांत कराने की कोशिश करते नजर आ रहे थे। इस दौरान एक क्रू मेंबर को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “जब आपका कॉल आया, तो मैंने आपको बोला पर इनका जब कॉल आया, तो मैंने इनको भी बोला हुआ था।”
क्या यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है?
कीकू और कृष्णा के वीडियो के सामने आने के बाद, कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे केवल एक ‘पीआर स्टंट’ या ‘स्क्रिप्टेड’ ड्रामा बता रहे हैं। उनका मानना है कि यह सब कुछ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए किया गया है। लोगों का कहना है कि इतने सालों की दोस्ती और साथ काम करने के बाद, इस तरह का झगड़ा होना अविश्वसनीय लगता है।
कीकू शारदा ने दिया ऐसा जवाब
इस घटना पर जब मीडिया ने कीकू शारदा से संपर्क किया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। वहीं कृष्णा अभिषेक की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कोई जवाब ना मिल पाने के कारण इसे स्टंट ही समझा जा रहा है।
कॉमेडी के पीछे की अनबन
कृष्णा और कीकू की जोड़ी को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में काफी पसंद किया जाता है। वे कभी धरम और सनी बनकर आते हैं, तो कभी मोना और सोना के रूप में। उनकी केमिस्ट्री हमेशा से दर्शकों को हंसाती रही है, लेकिन इस वीडियो ने उनके प्रोफेशनल रिश्ते में आई दरार की ओर इशारा किया है।
यह देखने वाली बात होगी कि क्या यह झगड़ा सिर्फ एक अफवाह है, या वाकई उनके बीच कोई गंभीर मनमुटाव है। इस घटना का असली सच क्या है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन फिलहाल, इस वीडियो ने एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या कॉमेडी के पर्दे के पीछे भी अनबन और तनाव छिपा होता है? हालांकि, इन दोनों के ही फैंस इस लड़ाई से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
