Waxing Mistakes: घर में यदि आप किसी भी तरह की ब्यूटी तकनीक का इस्तेमाल करती हैं तो जरूरी है कि ये जानना कि उसका सही तरीका क्या है। क्योंकि यदि आप सही तरीके से तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं तो इसका नतीजा गलत ही होगा। इससे आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचेगा। इसी तरह वैक्सिंग है यदि आप भी वैक्सिंग को घर में ट्राई कर रही हैं तो जान लें कि सही तरीके से नहीं की गई वैक्सिंग आपके लिए कैसे नुकसानदायक हो सकती है-

सही वैक्स का चुनाव
हाॅट वैक्स बालों को बेहतर ढंग से ग्रिप करती है और थिक प्यूबिक हेयर्स के लिए भी सही रहती है, वहीं कोल्ड वैक्स स्ट्राइप्स पैरों के बालों के लिए काफी अच्छी होती है। कुछ लोग आर्म पिट के लिए हाॅट वैक्स प्रेफर करते हैं, जबकि कुछ को कोल्ड वैक्स समझ आती है। तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आपके लिए ज्यादा बेहतर तरीके से क्या काम करता है।
वैक्स की मोटी परत
कई बार हमें वैक्सिंग करने का सही तरीका नहीं पता होने के कारण हम वैक्स की मोटी परत ले लेते हैं। जिससे पहले तो गर्म और मोटी परत होने के कारण आपकी त्वचा जल जाती है। दूसरा सही से वैक्स हट नहीं पाती है और बालों को कई बार में हटाना पड़ता है। इसलिए सबसे पहले वैक्स को सही से पिघला लें और बाल हटाने वाली जगह पर पतली लेयर लगाएं। इससे बाल एक ही बार में हट जाएंगे। बस ध्यान रखें कि वैक्स सही से गर्म हो क्योंकि ठंडी वैक्स में गांठे पड़ जाएगी और वह सही प्रकार से नहीं लग पाएगी।
चोट से बचाकर वैक्स करें
आपको वैक्स वाली जगह पर कहीं पर चोट लगी है तो ध्यान दें कि चोट से बचाकर वैक्स करें। क्योंकि गर्म वैक्स का इस्तेमाल अगर चोट पर हो गया तो आपको काफी तकलीफ हो सकती है। कई बार ऐसा होता है कि न चाहते हुए भी जरूरी हो जाता है वैक्सीन करना। ऐसे में आप घाव को बचाकर उसके आस पास ध्यान से वैक्सीन कर लें। और अगर अभी कहीं नहीं जाना है तो घाव ठीक होने का इंतजार करें।
स्ट्रिप को तेजी से खींचे
कई बार हमें लगता है कि हम खुद वैक्स करेंगे तो वैक्सींग की पट्टी को तेजी से नहीं खींच पाएंगे। या फिर अपने आपको कुछ तकलीफ देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि आप पट्टी तेजी से नहीं खींचेंगे तो वैक्स सही से नहीं हो पाएगी। साथ ही दर्द भी ज्यादा होगा। इसलिए पट्टी को तेजी से और प्रभावी ढंग से खींचे। ऐसा करने से आपको दर्द कम महसूस होगा। और एक एक बाल निकल जाएगा।
वैक्स के बाद शावर लेना जरूरी
यदि आप वैक्स करने के बाद शावर नहीं ले रही तो ये आपकी बड़ी गलती है। क्योंकि वैक्स के बाद आपकी स्किन ड्राई और लाल हो जाती है जिससे त्वचा में दिक्कत का सकती है। तो जरूरी है कि आप वैक्स के बाद शावर लें। क्योंकि शावर से स्किन पर से वैक्स अच्छी तरीके से हट जाएगी। और आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी। साथ ही शावर के बाद बाॅडी लोशन जरूर लगाएं जिससे आपकी स्किन रूखी नहीं रहेगी।