वैक्सिंग करते हुए रखें ये सावधानियां
हमें वैक्सिंग करते हुए कुछ सावधानियां बरतना ज़रूरी है क्योंकि वैक्सिंग प्रोसेस में हर महिला ज्यादा या कम दर्द का अनुभव करती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में ये हमारे लिए पीड़ादायक भी हो सकती है।
Waxing at Home : शरीर के अनचाहे बालों को अस्थायी रूप से हटाने की प्रक्रिया वैक्सिंग होती हैI यूँ तो आप पार्लर जाकर फटाफट वैक्सिंग करा लेते हैं, लेकिन कई स्थितियों में आपको घर पर भी वैक्सिंग करना आना चाहिए। कोरोना काल में जिन्हें घर पर वैक्सिंग करना नहीं आती थी, काफी दिक्कत हुई थी। तो क्यों ना हम पार्लर से ज्यादा बजट फ्रेंडली आइडिया अपनाएं और घर पर ही वैक्सिंग करना सीख लें। हमें इसे करते हुए कुछ सावधानियां बरतना ज़रूरी है, क्योंकि वैक्सिंग प्रोसेस में हर महिला ज्यादा या कम दर्द का अनुभव करती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में ये हमारे लिए पीड़ादायक भी हो सकती है।
अगर आप भी घर पर वैक्स करने का प्लान बना रहीं हैं, तो भूलकर भी ये 5 गलतियां ना करें :
बालों को ट्रिम करें

जिस एरिया को आप वैक्स करने जा रही हैं उसे पहले ट्रिम कर लें, क्योंकि ज्यादा हेयर होने की वजह से आपको वैक्स करने में परेशानी हो सकती हैI अगर आपने बालों को पहले ट्रिम नहीं किया, तो आपको ज्यादा दर्द होगा और वैक्सिंग स्ट्रिप भी ज्यादा मात्रा में लगेंगीI
त्वचा गीली न हो

वैक्स करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से साफ कर के सूखा लेंI अगर त्वचा गीली होगी, तो वैक्स ठीक से नहीं चिपकेगा और आपको परेशानी का सामना करना होगा I
वैक्स ज्यादा गरम न हों

वैक्स लगाने से पहले इसकी कंसिस्टेंसी चेक कर लेंI इस बात का ध्यान रखें कि वैक्स ज्यादा गाढ़ा या पतला न हो। यह ज्यादा गरम भी ना होI ज्यादा गरम वैक्स से आपकी त्वचा जल सकती है I इसलिए वैक्स को ज्यादा गरम ना करें और इसे रूम टेम्परेचर पर ही रखेंI
डायरेक्शन हो सही

जब भी वैक्स लगाएं तो पतली लेयर ही लगाएं और इसे बालों की बढ़ने की दिशा में ही लगाएं और उस जगह पे रगड़े, ताकि वैक्स अच्छे से चिपक जाएI वैक्स को अच्छी तरह से सूखने के बाद ही हटाएंI वैक्सिंग स्ट्रिप को हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में ही जल्दी से निकालेंI उलटी दिशा में स्ट्रिप का रिमूव ना करें नहीं, तो आपकी त्वचा में जलन हो सकती हैI वैक्स के बाद उस एरिया को गीले तोलिये से साफ कर उस जगह बॉडी लोशन लगाएं I
सनबर्न या घाव की स्थिति में वैक्स ना करें

अगर आपको सनबर्न या त्वचा पर किसी तरह के घाव हैं तो आप वैक्स ना करें I इससे आपकी त्वचा को नुकसान होने की संभावना रहती है और घाव के इन्फेक्शन भी लग सकते हैं I
इस तरह कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप घर पर आसानी से और सावधानी के साथ वैक्स कर सकती हैं I
